मुजफ्फरपुर फिर जायेगी सीबीआइ एनएच कार्यालय में होगी पूछताछ

इससे पहले मुजफ्फरपुर में रंजन प्रसाद समैयार से कर चुकी है पूछताछ, ले चुकी है रिपोर्ट भागलपुर : बिहार के चर्चित सृजन घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ घोटाले के तार जहां-जहां से जुड़ रहे हैं, वहीं पहुंच रही है. इस कड़ी में सीबीआइ के अधिकारी एक बार फिर मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर सकते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2018 4:51 AM

इससे पहले मुजफ्फरपुर में रंजन प्रसाद समैयार से कर चुकी है पूछताछ, ले चुकी है रिपोर्ट

भागलपुर : बिहार के चर्चित सृजन घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ घोटाले के तार जहां-जहां से जुड़ रहे हैं, वहीं पहुंच रही है. इस कड़ी में सीबीआइ के अधिकारी एक बार फिर मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर सकते हैं. इस बार सीबीआइ का निशाना मुजफ्फरपुर के राष्ट्रीय उच्च पथ का कार्यालय हो सकता है. वहां सीबीआइ के अधिकारी पूछताछ कर सकते हैं. वहां के एक अधिकारी का नाम सृजन घोटाले से जुड़ा है.
कौन हैं अधिकारी, क्या है आरोप : भागलपुर के शहरी विकास अभिकरण के कार्यपालक अभियंता ने तिलकामांझी थाने में 13 अगस्त 2017 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसने आरोप लगाया था कि चेक नंबर 009479, दिनांक 2.2.2016 बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भागलपुर से कुल छह करोड़ रुपये तत्कालीन कार्यपालक अभियंता नागेंद्र भगत ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भागलपुर के खाता संख्या 60227104777 से बैंक ऑफ बड़ौदा में ट्रांसफर किया था.
पूर्व के पासबुक में उक्त राशि की इंट्री तो दिखायी गयी है, लेकिन राशि के गायब होने का खुलासा होने के बाद जब बैंक ऑफ बड़ौदा से स्टेटमेंट मंगाया, तो उक्त राशि उसमें डिपॉजिट मिली ही नहीं. प्राथमिकी में इस बात का जिक्र है कि नागेंद्र भगत मुजफ्फरपुर के अनुश्रवण राष्ट्रीय उच्च पथ में बतौर कार्यपालक अभियंता पदस्थापित हैं.
पहले भी मुजफ्फरपुर जा चुकी है सीबीआइ : सीबीआइ अधिकारी का छापा मुजफ्फरपुर के डूडा कार्यालय में 16 जनवरी को पड़ चुका है. सीबीआइ अधिकारी ने वहां के डूडा के कार्यपालक अभियंता रंजन प्रसाद समैयार से पूछताछ कर चुकी है और कुछ जरूरी कागजात लेकर लौटी थी.

Next Article

Exit mobile version