दो ऑटो में टक्कर, कांस्टेबल का पैर टूटा

भागलपुर : आदमपुर चौक के समीप डाॅ आर बाखला के क्लिनिक के सामने सोमवार दोपहर दो ऑटो के आमने सामने भिड़ंत में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में फारबिसगंज में कार्यरत कांस्टेबल राजीव रंजन का दाहिना पैर टूट गया. आदमपुर चौक पर तैनात ट्रैफिक सिपाही नवीन चंद्र सिंह ने घायल कांस्टेबल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 5:12 AM

भागलपुर : आदमपुर चौक के समीप डाॅ आर बाखला के क्लिनिक के सामने सोमवार दोपहर दो ऑटो के आमने सामने भिड़ंत में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में फारबिसगंज में कार्यरत कांस्टेबल राजीव रंजन का दाहिना पैर टूट गया. आदमपुर चौक पर तैनात ट्रैफिक सिपाही नवीन चंद्र सिंह ने घायल कांस्टेबल को मायागंज अस्पताल पहुंचाया. घायल कांस्टेबल राजीव रंजन ने बताया कि वह छुट्टी के बाद बांका जिला के चौरा स्थित अपने घर से फारबिसगंज लौट रहा था.

टीएनबी के समीप दुर्घटना में बाइक सवार घायल. टीएनबी कॉलेज के समीप एनएच 80 पर सोमवार रात सीमेंट मिक्सर गाड़ी से टकरा कर एक बाइक सवार घायल हो गया. वहीं मौके पर पहुंची विश्वविद्यालय पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा. घायल युवक जुगनू ने बताया कि वह वारसलीगंज का रहने वाला है. सोमवार शाम बाइक से चलने के बाद बिना लाइट के जा रही मिक्सर गाड़ी ने उसे धक्का मार दिया.

Next Article

Exit mobile version