टीवी देखने गयी बच्ची से सहेली के पिता ने किया दुष्कर्म इलाज व न्याय के लिए दर-दर भटक रहे माता-पिता
जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के गणेशपुर तिनपुलिया गांव में एक 10 वर्षीय बच्ची से उसकी सहेली के पिता ने दुष्कर्म किया. घटना के बाद बच्ची के इलाज और न्याय के लिए उसके माता-पिता दर-दर भटक रहे हैं. वे मदद के लिए गांव के कुछ प्रबुद्ध लोगों के पास भी गये, लेकिन किसी ने उनकी मदद […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
January 30, 2018 5:17 AM
जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के गणेशपुर तिनपुलिया गांव में एक 10 वर्षीय बच्ची से उसकी सहेली के पिता ने दुष्कर्म किया. घटना के बाद बच्ची के इलाज और न्याय के लिए उसके माता-पिता दर-दर भटक रहे हैं. वे मदद के लिए गांव के कुछ प्रबुद्ध लोगों के पास भी गये, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. स्थानीय पुलिस को भी इस घटना की सूचना है,
लेकिन तीन दिन बाद भी बच्ची का न तो इलाज हो पाया है और न ही पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई की है. पुलिस ने घटना की जानकारी होने से भी इंकार कर दिया है. घटना शुक्रवार देर शाम की है. बच्ची को लेकर जब उसके पिता प्राइवेट डॉक्टर के पास गये, तो उसने इलाज
टीवी देखने गयी…
करने से मना कर दिया और उसे मायागंज अस्पताल ले जाने की सलाह दी. अब बच्ची के माता-पिता को कुछ समझ नहीं आ रहा कि वे क्या करें, कहां जाय, किससे मदद मांगे.
टीवी देखने गयी थी सहेली के घर
पीड़ित बच्ची गांव के ही स्कूल में तीसरी कक्षा मे पढ़ती है. उसके माता-पिता काफी गरीब हैं. बच्ची के पिता एक आरा मिल में काम करते हैं. पिता ने बताया कि उसकी बच्ची गत शुक्रवार को गांव में ही एक व्यक्ति के यहां ट्यूशन पढ़ने गयी थी. छुट्टी होने पर उसकी सहेली उसे टीवी देखने के लिए अपने घर ले गयी. जिस कमरे में टीवी लगा था, वहां उसकी सहेली का पिता भी था. कुछ देर साथ में टीवी देखने के बाद बच्ची की सहेली किसी काम से कमरे से बाहर निकल गयी. इसी बीच मौका देखकर सहेली के पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची शोर नहीं मचाये, इसके लिए उसका मुंह दबा दिया.
गणेशपुर के तिनपुलिया गांव की घटना
पुलिस को नहीं है घटना की जानकारी, अब क्या करें परिजन उन्हें नहीं आ रहा समझ में
बच्ची ने डर से घरवालों को कुछ नहीं बताया
बच्ची किसी तरह घर पहुंची. उसने पीड़ा के बावजूद डर से घरवालों को कुछ नहीं बताया. शनिवार को भी दिनभर किसी को जानकारी नहीं दी. रात में सोते समय बच्ची की मां ने उसे खून से लथपथ देखा, तो उसने पूछताछ की. तब बच्ची ने सबकुछ बता दिया. रविवार की सुबह जब बच्ची के परिजन आरोपित के घर पहुंचे, तो वह घर से फरार था. घरवालों ने भी आरोपित के बारे में कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया. इसके बाद बच्ची के परिजनों ने पड़ोस व गांव के कुछ प्रबुद्ध लोगों को घटना के बारे में बताया. परिजनों का कहना था कि आगे क्या करना है, उन्हें कुछ भी जानकारी नहीं है. कुछ लोगों को पुलिस तक भी जानकारी पहुंचाने को कहा, लेकिन अभी तक पुलिस नहीं पहुंची है. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने कहा कि उन्हें इस तरह की घटना की जानकारी नहीं है.