जलापूर्ति संकट को लेकर डिप्टी मेयर व पार्षद आज देंगे धरना, करेंगे पुतला दहन

भागलपुर : जलापूर्ति संकट को लेकर बरारी वाटर वर्क्स परिसर में पैन इंडिया एजेंसी और बुडको के विरुद्ध डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के साथ पार्षद एक दिवसीय धरना देंगे और पदाधिकारियों का पुतला दहन करेंगे. इसको लेकर गुरुवार को डिप्टी मेयर ने अपने कार्यालय कक्ष में पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक में पार्षद संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 4:25 AM

भागलपुर : जलापूर्ति संकट को लेकर बरारी वाटर वर्क्स परिसर में पैन इंडिया एजेंसी और बुडको के विरुद्ध डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के साथ पार्षद एक दिवसीय धरना देंगे और पदाधिकारियों का पुतला दहन करेंगे. इसको लेकर गुरुवार को डिप्टी मेयर ने अपने कार्यालय कक्ष में पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक में पार्षद संजय कुमार सिन्हा,उमर चांद, प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह, पंकज कुमार, सरयुग प्रसाद साह सहित पार्षद उपस्थित थे. इसको लेकर नगर आयुक्त को डिप्टी मेयर ने पत्र लिखा है. नगर आयुक्त को लिखे पत्र में कहा गया है कि शहर जलापूर्ति संकट से गुजर रहा है. शहर के लोग कीड़ायुक्त और गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.

मोटर खराब होने पर 15 से 20 दिनों का समय लेते हैं,कभी-कभी महीनों लग जाते हैं. डिप्टी मेयर ने कहा है कि पांच सौ मीटर कैनाल खोदने का काम नहीं शुरू हुआ है. पत्र में उन्होंने कहा कि अगर इस धरना के बाद भी काम में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन का रूप लिया जायेगा. वहीं डिप्टी मेयर ने गुरुवार विभिन्न 26 वार्ड में प्याऊ के निर्माण को लेकर नगर आयुक्त को पत्र लिखा है.

Next Article

Exit mobile version