profilePicture

पुल घाट में ही बनेगा नया इंटकवेल

जलापूर्ति व्यवस्था. वाटर वर्क्स का एशियन डेवलपमेंट बैंक ने किया निरीक्षणप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 4:25 AM

जलापूर्ति व्यवस्था. वाटर वर्क्स का एशियन डेवलपमेंट बैंक ने किया निरीक्षण

एजेंसी व बुडको से मांगी अबतक की सारी रिपोर्ट
भागलपुर : शहर की जलापूर्ति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने गुरुवार को एशियन डेवलपमेंट की पांच सदस्यीय टीम ने बरारी वाटर वर्क्स का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम को बुडको के अधीक्षण अभियंता ने जलापूर्ति की स्थिति के संबंध में सारी जानकारी दी. एडीबी की टीम ने चैनल के स्थान को भी जाकर देखा जहां तीन मोटर लगाकर चैनल के सहारे इंटक वेल तक पानी लाया जा रहा था. पांच सौ मीटर चैनल बनाने को लेकर अधीक्षण अभियंता ने टीम को बताया कि उससे आगे सर्वे में बड़े-बड़े नाले पाये गये. लेबर भी नहीं है. इसकी लिखित रिपोर्ट नगर आयुक्त को दे दी गयी है. टीम ने उस लिखित रिपोर्ट की प्रति मांगी.
टीम को यह भी बताया गया कि चैनल में जमुनिया धार का 40 प्रतिशत पानी और 10 प्रतिशत मुख्य धार का पानी आ रहा है. बाकी शहर के नालों से बहाया गया पानी आ रहा है. निरीक्षण के बाद टीम ने बुडको, एजेंसी के अधिकारियाें के साथ करीब आधा घंटे तक बैठक की. बैठक में बुडको के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे.
एजेंसी ने कर रखी थी पूरी तैयारी, सड़क पर धूल न उड़े
इसके लिए पानी का किया गया था छिड़काव
पांच को सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी टीम
एडीबी के मिशन लीडर विवेक विशाल ने बताया कि पानी संबंधी सभी रिपोर्ट मांगी गयी है. सारी रिपोर्ट को देखने के बाद पांच फरवरी को सरकार को इसकी रिपोर्ट दी जायेगी. उन्हाेंने कहा कि वाटर वर्क्स की जांच की गयी है. बरारी पुल घाट में ही दूसरे फेज में बनने वाले नये इंटक वेल का निर्माण होगा. इसके पहले जांच टीम ने पुल घाट के अलावा अन्य जगहों को भी देखा था. लेकिन एडीबी ने सारी अटलकों पर विराम लगा दिया.
आवभगत भी काम न आयी टीम ने कहा काम की गति है धीमी
बुडको के टीम सदस्य ने पाइप बिछाने के काम को लेकर कहा कि पहले से काम में तेजी आयी है. लेकिन काम की गति और भी धीमी है. वहीं दूसरी ओर टीम के आने को लेकर एजेंसी ने सड़क को भी चकाचक कर दिया था. वाटर वर्क्स के बाद टीम ने शहर में बिछ रहे पाइप लाइप और जल मीनार स्थल का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण में अधीक्षण अभियंता, पैन इंडिया के प्रोजेक्ट हेड सहित बुडको और एजेंसी के सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version