एमसीआइ टीम के आने से पहले ही सब कुछ हो गया चकाचक
भागलपुर : एमसीआइ टीम के निरीक्षण को लेकर शुक्रवार को जेएलएनएमसीएच के प्राध्यापक, चिकित्सकों व कर्मचारियों के काम की सक्रियता बढ़ी दिखी. अस्पताल में सब कुछ अचानक बदला-बदला नजर आ रहा था. हालांकि एससीआइ की टीम नहीं आयी. अब शनिवार को या सोमवार को टीम के आने की संभावना है. सुबह से ही बेड पर […]
भागलपुर : एमसीआइ टीम के निरीक्षण को लेकर शुक्रवार को जेएलएनएमसीएच के प्राध्यापक, चिकित्सकों व कर्मचारियों के काम की सक्रियता बढ़ी दिखी. अस्पताल में सब कुछ अचानक बदला-बदला नजर आ रहा था. हालांकि एससीआइ की टीम नहीं आयी. अब शनिवार को या सोमवार को टीम के आने की संभावना है. सुबह से ही बेड पर नयी-नयी बेडसीट बिछने लगी.
साफ-सफाई व्यवस्था सुधर गयी. मायागंज अस्पताल के हर वार्ड व विभागों के कोने-कोने तक को ब्लिचिंग से साफ किया गया था. सफाई कर्मचारी दिन भर सक्रिय दिखे. खुद अस्पताल अधीक्षक डाॅ आरसी मंडल कभी इमरजेंसी विभाग तो कभी अन्य विभाग का जायजा ले रहे थे. सभी डॉक्टर एप्रोन व आइकार्ड के साथ दिख रहे थे. खाना देने वाली एजेंसी के कर्मचारी भी मरीजों को पूछ-पूछकर खाना दे रहे थे.