अमित की आत्महत्या का कारण तलाश रही पुलिस

नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र के मसकन बरारी में मैट्रिक के छात्र अमित कुमार की आत्महत्या के बाद जहां परिजन शोक में हैं, वहीं उसकी मौत को लेकर आसपास के इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि उसकी मां के रहते पिता द्वारा दूसरी शादी करने अमित को ज्यादा सता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 4:03 AM
नाथनगर : नाथनगर थाना क्षेत्र के मसकन बरारी में मैट्रिक के छात्र अमित कुमार की आत्महत्या के बाद जहां परिजन शोक में हैं, वहीं उसकी मौत को लेकर आसपास के इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि उसकी मां के रहते पिता द्वारा दूसरी शादी करने अमित को ज्यादा सता रहा था.
सूत्रों के मुताबिक उसकी मां सत्यभामा देवी को पिता बबलू तांती कुछ साल पहले काफी मारपीट और प्रताड़ित करता था. उस समय अमित छोटा था, मगर पिता की सारी करतूत को देख कर भी चुप रहता था. पिता की प्रताड़ना से तंग आकर मां साहेबगंज स्थित अपने मायके में रहने लगी. उधर पिता बबलू तांती ने दूसरी महिला से शादी रचा कर उसे घर ले आया और घर की मालकिन बना दिया. सौतेली मां बबलू के सभी काम में हस्तक्षेप करने लगी. इतना ही नही सौतेली मां उसे उसकी मां के बारे में भी हमेशा ताना मारती रहती थी. इससे अमित काफी दुखी रहने लगा. उधर पुलिस अबतक मामले में उलझी है. घटना के पीछे सच्चाई का पता अब तक नहीं चल सका है.

Next Article

Exit mobile version