19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : 5 दिन से छेड़खानी से परेशान छात्राएं जब उतरीं सड़क पर, कहा लफंगों को पकड़ो, हमें बचाओ, हमें पढ़ना है

कहलगांव : छोटी ओलपुरा की छात्राओं से छेड़खानी करनेवाले मंचलों की पांच दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से रविवार को गांव की अन्य बेटियों का आक्रोश फूट पड़ा. सुधीर यादव के नेतृत्व में दर्जनों छात्राएं व ग्रामीण घोघा-सन्हौला मुख्य मार्ग पर धरना पर बैठ गये और चार घंटे रोड जाम कर दिया. छात्राएं हाथों […]

कहलगांव : छोटी ओलपुरा की छात्राओं से छेड़खानी करनेवाले मंचलों की पांच दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से रविवार को गांव की अन्य बेटियों का आक्रोश फूट पड़ा. सुधीर यादव के नेतृत्व में दर्जनों छात्राएं व ग्रामीण घोघा-सन्हौला मुख्य मार्ग पर धरना पर बैठ गये और चार घंटे रोड जाम कर दिया.
छात्राएं हाथों में तख्तियां लिये थीं, जिनपर लिखा था- मनचलों पर लगाओ अंकुश, नहीं तो बेटियां रहेंगी अनपढ़. हमें भी जीने का हक है आदि. घोघा थाना के एसआइ संजय उपाध्याय ने छात्राओं व ग्रामीणों से मनचलों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का समय देने का अनुरोध किया. लड़कियां काफी गुस्से में थीं. पुलिस के काफी समझाने पर अंतत: चार घंटे बाद दिन के करीब 12 बजे जाम हटाया गया.
जाम के कारण परेशान रहे लोग
छात्रा व ग्रामीण सुबह करीब आठ बजे ही सड़क पर धरने पर बैठ गये. इसके बाद घोघा से सन्हौला के बीच वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सन्हौला व धोरैया के ग्रामीण क्षेत्र के लोग ट्रेन पकड़ने घोघा स्टेशन आते हैं. जाम के कारण दर्जनों रेल यात्री परेशान रहे.
पांच दिन पहले हुई थी घटना
30 जनवरी को घोघा से ट्यूशन पढ़कर अपने घर छोटी ओलपुरा लौट रहीं चार स्कूली छात्राओं के साथ साधुपुर गांव के पास जानीडीह के बाइक सवार मनचलों ने छेड़खानी की थी और उन्हें अगवा करने का भी प्रयास किया था. अपना बचाव करने के प्रयास में छात्राएं जख्मी हो गयी थीं.
देर शाम पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ घोघा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी थी. ग्रामीणों का आरोप है कि पीड़ित छात्राओं द्वारा तीन मनचलों की शिनाख्त के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. दूसरी ओर आरोपितों की ओर से पीड़ित छात्राओं के परिजनों को केस उठाने की धमकी भी दी जा रही है. डर से पीड़ित परिवार समझौता करने को भी तैयार हो गये थे. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और धमकी देने की भी लिखित शिकायत थाने में दी गयी.
अब तक मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है. परिजन मेरे पास आकर शिकायत करें, सख्त कार्रवाई की जायेगी.
मनोज कुमार, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें