होली फैमिली की आठवीं की छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत
भागलपुर : होली फैमिली स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा अनिता उर्फ सोनम (14) का शव सोमवार को उसके कमरे से संदेहास्पद परिस्थिति में पंखे से लटका मिला. अनिता तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सचिदानंद नगर स्थित प्रियदर्शिनी कॉलोनी निवासी टीएनबी लॉ कॉलेज के किरानी शंभू शंकर झा की पोती थी. छात्रा के गले में फंदे […]
भागलपुर : होली फैमिली स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रा अनिता उर्फ सोनम (14) का शव सोमवार को उसके कमरे से संदेहास्पद परिस्थिति में पंखे से लटका मिला. अनिता तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सचिदानंद नगर स्थित प्रियदर्शिनी कॉलोनी निवासी टीएनबी लॉ कॉलेज के किरानी शंभू शंकर झा की पोती थी. छात्रा के गले में फंदे का निशान पाया गया है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा
होली फैमिली की…
उसके परिजनों को सौंप दिया. स्थानीय लोगों ने बताया सोमवार सुबह करीब दस बजे घर पर 98 वर्षीय वृद्धा(परदादी) और बोलने और सुनने में असक्षम महिला(बुआ) ने अनिता के कमरे का दरवाजा पीटना शुरू कर दिया. दरवाजा पीटने की आवाज सुन आस-पड़ोस के रहनेवाले लोग घर की ओर आये. जहां कमरा भीतर से बंद होने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. कमरे में अंधेरा होने की वजह से कुछ नहीं दिख रहा था. वहीं कमरे का बल्ब ऑन करने पर पंखे के हुक से अनिता को लटकता हुआ देख लोग दंग रह गये. रोने धोने की आवाज सुन इलाके के दर्जनों लोग घर में इकट्ठा हो गये. दुपट्टा और मफलर के बने फंदे को कैंची से काटकर शव को उतार कर बिस्तर पर रख दिया और इसकी सूचना तिलकामांझी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट की तलाश में कमरे को खंगाला जहां एक कॉपी में एक लड़के का फोटा पाया गया. पुलिस ने कमरे से कुछ ग्रिटिंग कार्ड बरामद कर उसे जब्त कर लिया.
12 फीट ऊंचे पंखे के हुक में कैसे लगाया फंदा
कमरे के जिस पंखे के हुक से अनिता का शव लटकता पाया गया वह फर्श से 12 फीट की ऊंचाई पर है. जबकि अनिता की लंबाई पांच फीट से कम है और कमरे में लगे बिस्तर की उंचाई करीब दो फीट है. ऐसे में 12 फीट उंचे हुक में फंदा लगा पाना मुश्किल है. वहीं दूसरी तरफ अनिता के शव के कान में इयरफोन लगा हुआ था. जबकि अनिता का मोबाइल फोन गायब था. सवाल यह उठता है कि अगर फंदे से लटकते वक्त अनिता इयरफोन लगा किसी से बात कर रही थी, तो उसका मोबाइल फोन कहां गया.
तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि मामला संदेहास्पद है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चल पायेगा. गायब हुए मोबाइल फोन के नंबर का डिटेल निकालने के लिए तकनीकी शाखा को सौंप दिया गया है. इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि फंदे से लटकने से ठीक पहले अनिता ने किससे बात की थी.