हरिओम होमियो कल्याणपुर की वेबसाइट और मोबाइल एप का शुभारंभ आज

मुंगेर/भागलपुर : हरिओम होमियो, कल्याणपुर अब अंतराष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बना चुका है. होमियोपैथ चिकित्सा पद्धति के क्षेत्र में क्रांति मचाने वाले हरिओम होमियो की नई शाखा का शुभारंभ बुधवार को दिल्ली के होटल ताजमहल में आयोजित एक समारोह में होगा. इस मौके पर हरिओम होमियो कल्याणपुर के वेबसाइट व मोबाइल एप का लोकार्पण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 4:33 AM

मुंगेर/भागलपुर : हरिओम होमियो, कल्याणपुर अब अंतराष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बना चुका है. होमियोपैथ चिकित्सा पद्धति के क्षेत्र में क्रांति मचाने वाले हरिओम होमियो की नई शाखा का शुभारंभ बुधवार को दिल्ली के होटल ताजमहल में आयोजित एक समारोह में होगा. इस मौके पर हरिओम होमियो कल्याणपुर के वेबसाइट व मोबाइल एप का लोकार्पण भी केंद्रीय आयुष मंत्री श्री श्रीपद यशोनायक करेंगे. जबकि अति विशिष्ट अतिथि सूक्ष्म लघु तथा मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव एवं बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव एवं गोड‍्डा के सांसद निशिकांत दूबे होंगे.

इस मौके पर डायरेक्टर वर्ल्ड इंटीग्रेटेड फोरम, यूनाइटेड किंगडम डॉ रॉबर्ट वॉन हसलेन, सेंट्रल काउंसिल ऑफ होमियोपैथी के चेयरमैन डॉ रामजी सिंह, श्वाबे इंडिया के एमडी डॉ आशीष कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे. इसके साथ ही सांसद शिव कुमार उदासी, मनोज तिवारी, जयप्रकाश यादव, शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, संतोष कुशवाहा, कौशलेंद्र कुमार, वीरेंद्र चौधरी, रामकुमार शर्मा, दुष्यंत सिंह, अनुराग ठाकुर, जगदंबिका पाल, चंद्रकांत खैरे, धनंजय सिंह, कमलेश पासवान, मधु गौड़, नीरज शेखर, प्रवेश वर्मा, राजीव प्रताप रुड़ी, रवींद्र कुमार पांडेय, ओम प्रकाश यादव, सुनील सिंह, बीडी राम, राजेश पांडेय, विवेक ठाकुर, डॉ संजय जायसवाल, अजय संचेती, राममोहन नायडू, सौगत राय, सुधांशु त्रिवेदी मुख्य रूप से भाग लेंगे.

डॉ नीतीश ने जर्मनी से लंदन तक लहराया परचम
मुंगेर के कल्याणपुर निवासी डॉ नीतीश चंद्र दूबे ने होमियोपैथ चिकित्सा के क्षेत्र में जर्मनी से लेकर लंदन तक अपना परचम लहराया है. उन्होंने जहां यूनिवर्सिटी आफ लंदन में आयोजित पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में इनलार्जमेंट ऑफ प्रोस्टेट व नस से संबंधी बीमारियों पर अपना व्याख्यान देकर होमियोपैथ चिकित्सा के क्षेत्र में दमदार उपस्थिति दर्ज करायी. वहीं होमियोपैथ चिकित्सा पद्धति के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें इंटरनेशनल हैनीमेन अवार्ड से नवाजा गया है. इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ अलटरनेटिव मेडिसिन संस्था की ओर से यह सम्मान प्रदान किया गया था, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन से मान्यता प्राप्त संस्था है और वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति होमियोपैथ, आयुर्वेद, यूनानी, योगा को प्रोत्साहित कर रही है. दुनिया के सबसे बड़े होमियोपैथ रिसर्च संस्थान डीएचयू (डच होमियोपैथ यूनियन) में डॉ दूबे दो बार अपने चिकित्सकीय अनुभव को साझा कर चुके हैं. वे जर्मन, स्विजटरलैंड सहित कई देशों में होमियोपैथ चिकित्सा पद्धति पर अपने विचार व्यक्त कर चुके हैं. गत वर्ष दिल्ली में उनके उत्कृष्ट सेवा के लिए बेस्ट परफ़ॉर्मर अवार्ड दिया गया था. डेलहाइट संस्था द्वारा डॉ. नीतीश के अलावा एलोपैथिक चिकित्सा क्षेत्र में मेदांता के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. नरेश त्रेहान और आयुर्वेद के क्षेत्र में डॉ. अमित वर्मन को सम्मानित किया गया था.

Next Article

Exit mobile version