बमबाज बाबा पुलिस गिरफ्त से बाहर
भागलपुर : शहर के दक्षिणी हिस्से का आतंक बना बमबाज बाबा कुमार गौरव को पुलिस नहीं पकड़ पायी है. गिरफ्त से बाहर बाबा लगातार अपने गुर्गों के साथ शहर में सक्रिय है. मामले में पुलिस को बाबा के बारे में कई अहम सुराग भी मिले हैं. सोमवार शाम बाबा को उसके साथी नारियल और कुंदन […]
भागलपुर : शहर के दक्षिणी हिस्से का आतंक बना बमबाज बाबा कुमार गौरव को पुलिस नहीं पकड़ पायी है. गिरफ्त से बाहर बाबा लगातार अपने गुर्गों के साथ शहर में सक्रिय है. मामले में पुलिस को बाबा के बारे में कई अहम सुराग भी मिले हैं. सोमवार शाम बाबा को उसके साथी नारियल और कुंदन के साथ इलाके के ही एक मंदिर में बैठे देखा गया था. जहां उसके द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनायी जा रही थी. पुलिस को यह पता नहीं था कि बाबा किस इलाके में मंदिर में बैठा हुआ इस वजह से वह भाग निकला.
कहलगांव में दुकानदार से लूटपाट में बाबा ग्रुप का हाथ तो नहीं!. पुलिस सूत्रों के अनुसार कहलगांव में हटिया रोड स्थित गौरव स्टील नामक दुकान को अपराधियों ने बुरी तरह छलनी कर कैश काउंटर में रखा दस हजार रुपये और मोबाइल खाता बही लूट कर चले गये थे. मामले के पीछे पुलिस बाबा ग्रुप के होने की बात पर भी जांच की जा रही है. सोमवार रात ही कारोबारी को चाकू से गोदकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. मामले में पुलिस को गुमराह करने के लिए भी शहर से बाहर घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका है.