मंच व सभागार में बैठने की सीटें तय फाइल तैयार, व्यस्त रहे अधिकारी

तैयारी. सीएम की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के लिए डीआरडीए सभागार तैयार भागलपुर : डीआरडीए सभागार में सीएम नीतीश कुमार की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के लिए बुधवार को दिन-भर तैयारी होती रही. दिन के समय डीएम आदेश तितरमारे व डीडीसी आनंद शर्मा ने सभागार के अंदर मंच पर बैठने वालों की सीटें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 4:39 AM

तैयारी. सीएम की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के लिए डीआरडीए सभागार तैयार

भागलपुर : डीआरडीए सभागार में सीएम नीतीश कुमार की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के लिए बुधवार को दिन-भर तैयारी होती रही. दिन के समय डीएम आदेश तितरमारे व डीडीसी आनंद शर्मा ने सभागार के अंदर मंच पर बैठने वालों की सीटें तय की. मंच पर सीएम के अलावा प्रभारी मंत्री, राजस्व मंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी व अन्य की सीटें लगायी गयी. भागलपुर व बांका के डीडीसी सहित अन्य पदाधिकारी मंच के सामने बैठेंगे. भागलपुर और बांका दोनों की समीक्षा बैठक होने के कारण मंचासीन के लिए अलग फोल्डर बनाया गया है. डीआरडीए भवन की दीवारों पर दिन भर रंग-रोगन कराया गया. आसपास सफाई हुई और नगर निगम से नये डस्टबीन समाहरणालय परिसर में लगाये गये. शाम के समय निगम की फाॅगिंग टीम ने मच्छर मारने की दवा का छिड़काव किया.
जदयू ने की बैठक : जिलाध्यक्ष विभूति प्रसाद गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला जदयू कार्यालय में बैठक हुई. कहा गया कि सीएम का स्वागत जदयू के तमाम पदाधिकारी हवाई अड्डा पर करेंगे. बैठक में रंजन सिंह, लक्ष्मीकांत मंडल, डॉ रतन मंडल, चंद्रशेखर मिश्रा, शेखर पांडे, अंजू देवी, नूर हसन फरिदी, संतोष कुमार, आनंद कुमार, जिला प्रवक्ता मिथिलेश आदि मौजूद थे. महानगर अध्यक्ष राजदीप कुमार राजा ने बताया कि सीएम के स्वागत के लिए शहर में होडिंग और तोरण द्वार लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि सीएम के आगमन को ले कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
एजेंडे में शामिल योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट हुई तैयार
दिन-भर चला रंग-रोगन, शाम को करायी गयी फाॅगिंग
दिन भर रंग-रोगन व शाम में फाॅगिंग 11.25 बजे हवाई अड्डा पर उतरेंगे सीएम
जिला लोक शिकायत निवारण में 17 केस हुए लिस्टेड
सीएम के दौरे को लेकर जिला लोक शिकायत निवारण ने भी अपनी तैयारी कर ली है. लोक शिकायत में 17 केस को सुनवाई के लिए लिस्टेड किया है. इसमें अधिकतर केस में लोक प्राधिकार (संबंधित विभाग) ने अपनी रिपोर्ट दे दी है. शिकायत कर्ता से उनका पक्ष सुना जायेगा.
जीरोमाइल से कचहरी चौक तक हटा अतिक्रमण
सदर एसडीओ सुहर्ष भगत के निर्देश पर जगदीशपुर अंचलाधिकारी ने बुधवार को जीरोमाइल से कचहरी चौक के बीच अतिक्रमण हटाया. जेसीबी की मदद से सड़क किनारे घरों को तोड़ा गया. कुछ जगहों पर लोगों ने विरोध भी जताया, मगर पुलिस की मौजूदगी होने के कारण सभी शांत हो गये.
जन समस्या पर भी होगी चर्चा
मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में सड़क, पुल पुलिया, एनएच, बाइपास जैसी योजना पर भी चर्चा होगी.
इनके बैठक में शामिल होने की संभावना
प्रभारी मंत्री राजीव प्रसाद सिंह रंजन उर्फ ललन सिंह, राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर रहेंगे. जिले के सभी विधायक, विधान पार्षद, जिला परिषद अध्यक्ष और मेयर को बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. मुख्यमंत्री की समीक्षा का विशेष फोकस सात निश्चय की योजना पर रहेगा. इससे जुड़े विभागों के प्रधान सचिव या सचिव को बैठक में भाग लेने के लिए निर्देशित किये गये हैं. एससीएसटी कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा, पथ निर्माण व सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव डॉ चैतन्य प्रकाश देर रात तक आ गये हैं.
सीएम दौरे के मद्देनजर भागलपुर पुलिस ने होटलों में की छापेमारी
गुरुवार को भागलपुर दौरे पर आ रहे सीएम नीतीश कुमार के विकासात्मक समीक्षा यात्रा के मद्देनजर अलर्ट भागलपुर पुलिस ने बुधवार की शाम से लेकर आधी रात तक शहर के विभिन्न होटलों में छापेमारी की. एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश के बाद पुलिस ने जोगसर ओपी थानाक्षेत्र, तिलकामांझी थानाक्षेत्र, कोतवाली, तातारपुर, विश्वविद्यालय समेत शहर के एक दर्जन ओपी एवं थानाक्षेत्र के दर्जनों होटल में छापेमारी की गयी. इस दौरान होटल का रजिस्टर चेक किया गया तो जरूरत पड़ने पर वहां के कमरों की तलाशी भी ली गयी. हालांकि किसी भी होटलों से एक भी संदिग्ध के पकड़े जाने की सूचना नहीं मिली.
मूलभूत समस्या पर ध्यान दे सीएम : डॉ प्रवीण

Next Article

Exit mobile version