सभी 161 कैंडिडेट्स के दस्तावेज तलब, अब जांचेगी एसआइटी
भागलपुर : बीएयू नियुक्ति घोटाले की जांच में लगी एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) ने अब इस नियुक्ति से जुड़े सभी 161 कैंडिडेट्स के दस्तावेज को तलब कर लिया है. अब टीम इन कैंडिडेट्स के दस्तावेज एवं शैक्षणिक प्रमाणपत्रों को खंगालेगी. अगर इसमें कोई गड़बड़ी पायी गयी तो फर्जीवाड़े के जिम्मेदारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज […]
भागलपुर : बीएयू नियुक्ति घोटाले की जांच में लगी एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) ने अब इस नियुक्ति से जुड़े सभी 161 कैंडिडेट्स के दस्तावेज को तलब कर लिया है. अब टीम इन कैंडिडेट्स के दस्तावेज एवं शैक्षणिक प्रमाणपत्रों को खंगालेगी.
अगर इसमें कोई गड़बड़ी पायी गयी तो फर्जीवाड़े के जिम्मेदारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जायेगा. एसआइटी सूत्रों की मानें तो एसआइटी की जांच में नियुक्ति के समय बीएयू के तत्कालीन निदेशक प्रशासन रहे डॉ एमके बाधवानी की भूमिका संदिग्ध है, क्योंकि नियुक्ति पाये अभ्यर्थियों की रिपोर्ट में इनका हस्ताक्षर है. इन्होंने लिखा है कि सभी कैंडिडेट के दस्तावेज की जांच की गयी है. सब सही है. अगर इसके बावजूद डॉक्यूमेंट में फर्जीवाड़ा पाया जाता है तो इन पर शिकंजा कसा जाना तय है.
गौरतलब हो कि बीएयू नियुक्ति में घोटाले में अब तक बीएयू के पूर्व कुलपति मेवालाल चाैधरी, रमेश चौधरी, डॉ एमके बाधवानी समेत करीब आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. इस मामले में दो लोगों को जेल भी भेजा चुका है. इस मामले की जांच की कमान एसआइटी हेड डीएसपी हेडक्वार्टर रमेश कुमार के हाथ में है. जबकि पूरे मामले की माॅनीटरिंग एसएसपी मनोज कुमार कर रहे हैं.
बीएयू नियुक्ति घोटाला
जांच में फंसते जा रहे बीएयू के तत्कालीन निदेशक प्रशासन रहे
डॉ एमके बाधवानी
बीएयू नियुक्ति में शामिल रहे 161 कैंडिडेट्स के दस्तावेज को मांगा गया है. इन कैंडिडेट्स के दस्तावेज की जांच की जायेगी. आगे की कार्रवाई की बात जांच के बाद ही कहा जा सकेगा.
रमेश कुमार, डीएसपी (मुख्यालय) भागलपुर सह एसआइटी हेड