मुख्यमंत्री आज करेंगे प्रमंडल स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
डीआरडीए सभागार में बैठक को लेकर की गयी तैयारी हवाई अड्डा परिसर के नव निर्मित लाउंज का होगा उद्घाटन भागलपुर : डीआरडीए सभाकक्ष में गुरुवार सुबह 11.30 बजे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें भागलपुर व बांका के सात निश्चय, बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन के लिये किये जा रहे […]
डीआरडीए सभागार में बैठक को लेकर की गयी तैयारी
हवाई अड्डा परिसर के नव निर्मित लाउंज का होगा उद्घाटन
भागलपुर : डीआरडीए सभाकक्ष में गुरुवार सुबह 11.30 बजे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें भागलपुर व बांका के सात निश्चय, बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन के लिये किये जा रहे काम, शराबबंदी, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम व विकास के अन्य कामकाज का प्रेजेंटेशन देखेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. सीएम हवाई अड्डा परिसर में नवनिर्मित लाउंज का भी उद्घाटन करेंगे. जिला प्रशासन सीएम को बाल विवाह व दहेज उन्मूलन को लेकर पिछले कई दिनों से चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान का कैनवास भी सौंपेगा.
सीएम के आगमन को लेकर बुधवार को डीएम आदेश तितरमारे व डीडीसी आनंद शर्मा ने सभागार व सर्किट हाउस का मुआयना किया. डीएम ने डीआरडीए सभागार में सीएम नीतीश कुमार, प्रभारी सह जल संसाधन मंत्री ललन सिंह, राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल सहित मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह सहित प्रधान सचिव व स्थानीय पदाधिकारियों के बैठने के क्रम के बारे में निर्देश दिये. समीक्षा बैठक में स्क्रीन पर कार्यों का प्रेजेंटेशन व पटना से वीडियो कांफ्रेंस के जरिये
मुख्यमंत्री आज करेंगे…
विभाग के सचिव स्तर के पदाधिकारी मौजूद होंगे. सीएम प्रमंडल स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने के बाद पूर्णिया में आयोजित बैठक में भाग लेने के लिये रवाना हो जायेंगे.
सुरक्षा की रहेगी पुख्ता व्यवस्था
सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. हवाई अड्डा से लेकर सर्किट हाउस व डीआरडीए सभागार तक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी लगाये गये हैं. विक्रमशिला सेतु पर भी सुरक्षा कर्मी की तैनाती रहेगी.