प्रभात विचार-गोष्ठी : भागलपुर के विकास पर शहर के सम्मानितजनों के बीच हुआ मंथन

साहबों के भरोसे उलझा है काम, फाइलों में जकड़ा सिस्टम, जनप्रतिनिधि तो सिर्फ नाम के भागलपुर : प्रभात खबर के स्थापना दिवस पर रविवार को होटल राजहंस में आयोजित विचार-गोष्ठी भागलपुर की वर्तमान स्थिति पर मंथन के बीच केंद्रित रही. वक्ताओं ने शहर के ठहर गये विकास की वजह पर तीखा प्रहार किया, तो सोये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2018 6:02 AM

साहबों के भरोसे उलझा है काम, फाइलों में जकड़ा सिस्टम, जनप्रतिनिधि तो सिर्फ नाम के

भागलपुर : प्रभात खबर के स्थापना दिवस पर रविवार को होटल राजहंस में आयोजित विचार-गोष्ठी भागलपुर की वर्तमान स्थिति पर मंथन के बीच केंद्रित रही. वक्ताओं ने शहर के ठहर गये विकास की वजह पर तीखा प्रहार किया, तो सोये प्रबुद्धजनों को संभलने की भी ताकीद की. उनका कहना था कि आज विकास के काम साहबों के भरोसे उलझ कर रह गये हैं. फाइलों में सिस्टम जकड़-सा गया है.

इन हालात में जनप्रतिनिधि सिर्फ नाम के रह गये हैं. ऐसे में गुहार लगाती जनता की आवाज आखिर सुने, तो कौन.

इस मौके पर एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि वर्षों से पूरे साल कई पूजा और मूर्ति विसर्जन में हम लंबा वक्त लगाते हैं. हम सभी को मिलकर यह सोचना चाहिए कि इसमें ऐसा क्या बदलाव करें कि शांति कायम रहे और आस्था भी. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कहा कि उन्होंने अस्पताल के लिए आज तक सरकार से जो भी मांगा मिला, लेकिन अभी और करना बाकी है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सराफ ने कहा कि सड़कें जर्जर हैं, दुर्घटनाएं लगातार हो रही, फिर भी प्रशासन की निश्चिंतता ठीक नहीं है.

वक्ताओं ने इस बात पर व्यंग्य किया कि हम ऐसे दौर में जी रहे हैं, जहां विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर के सामने महज एक नाले के निर्माण के लिए दो साल से छह टेंडर निकाले जा चुके, लेकिन नाला नहीं बना. कूड़ा डंपिंग जोन के लिए जमीन तक तलाश करने में पिछले 10 वर्षों से हम फेल हुए हैं.

फिर कैसे विकास की बात करें. अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने को लेकर अच्छे स्कूलों में एडमिशन के लिए गिड़गिड़ाने की नौबत हजारों लोगों के सामने हो, तो ऐसी परिस्थिति में प्रशासन को जिम्मेदारी का एहसास करना होगा. सबने आमजन को चेताया, कहा कि यह न समझें कि अपने क्षेत्र के विकास में उनका कोई योगदान नहीं. उदाहरण दे कर समझाया कि हम अपने घरों को साफ रखते हैं, लेकिन घर से निकला कूड़ा कहीं भी फेंक देते हैं. इसके लिए प्रबुद्धजनों को आगे आना होगा. मौके पर प्रभात खबर के स्थानीय संपादक जीवेश रंजन सिंह ने कहा कि आपकी हर समस्या के समाधान और शहर के विकास के लिए हमेशा आपके साथ खड़े हैं. इस दौरान प्रभात खबर के यूनिट मैनेजर श्याम बथवाल, विज्ञापन प्रबंधक शैलेंद्र पांडेय, न्यूज को-ऑर्डिनेटर कुमार राहुल सहित निशिरंजन ठाकुर, विकास सिन्हा व अन्य मौजूद थे.

बोले विधायक : विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए गंभीर हूं, सरकार को प्रस्ताव भी दे चुके हैं. जल्द ही सभी बिजली पोल व तार को अंडरग्राउंड कराने का काम किया जायेगा. भोलानाथ पुल पर फ्लाइओवर और लोहिया पुल की मरम्मत की तैयारी चल रही है.

बोले डिप्टी मेयर : डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि विकास के लिए अब जनता व पार्षद दोनों को आगे आना होगा. हम ऐसे दौर में जी रहे हैं, कि पैसे अपने हैं, पर जरूरत है, तो पापा के पास जाना पड़ रहा है. ऐसे में कैसे होगा विकास.

Next Article

Exit mobile version