जिला योजना समिति का चुनाव आज, तैयारी पूरी
कम दाम पर बनेगा ब्रांडेड सिनेटरी पैड भागलपुर : अब भागलपुर में भी कम दाम पर खासकर गरीब लड़कियों व महिलाओं को ब्रांडेड सिनेटरी पैड उपलब्ध होगा. इसे लेकर ग्राम दीदी की सचिव उषा सिन्हा की मांग पर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने जिला उद्योग केंद्र के जीएम एनके झा को कलस्टर बनाने के निर्देश दिया. […]
कम दाम पर बनेगा ब्रांडेड सिनेटरी पैड
भागलपुर : अब भागलपुर में भी कम दाम पर खासकर गरीब लड़कियों व महिलाओं को ब्रांडेड सिनेटरी पैड उपलब्ध होगा. इसे लेकर ग्राम दीदी की सचिव उषा सिन्हा की मांग पर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने जिला उद्योग केंद्र के जीएम एनके झा को कलस्टर बनाने के निर्देश दिया.
डीएम श्री तितरमारे ने महिलाओं में सिनेटरी पैड के उपयोग के प्रति जागरूकता को लेकर ग्राम दीदी की सचिव उषा सिन्हा से जानकारी ली. इसमें उन्होंने सिनेटरी पैड बनाने से लेकर भागलपुर में संबंधित उद्योग को विकसित करने की जानकारी ली. उषा सिन्हा ने बताया कि कलस्टर में 54 प्रशिक्षित महिलाएं रहेंगी, जो सिनेटरी पैड बनायेगी. पहले से तैयार की गयी सिनेटरी पैड की गुणवत्ता को देखा. इसमें सपोर्टेड बाइ नाबार्ड लिखा था. इस पर नाबार्ड के डीडीएम सुरेश शर्मा से भी चर्चा की. इसी दौरान उद्योग विभाग, पटना के पदाधिकारी नवीन कुमार से भी सिनेटरी पैड के प्रोजेक्ट पर चर्चा की. शीघ्र ही पटना से टीम आकर भागलपुर क्षेत्र का सर्वे करेगी. इसके बाद डीपीआर तैयार होगा. फिर प्लांट लगाया जायेगा और बड़ी मशीन लगायी जायेगी. कम समय में अधिक से अधिक सिनेटरी नैपकिन बनाये जायेंगे.