चिट्ठा-पुर्जा के साथ धराये छात्र ने किया हंगामा
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि के बहुद्देशीय प्रशाल में लाॅ की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. प्रथम पाली में चोरी का प्रयास कर रहे एक छात्र को चिट्ठा-पुर्जा के साथ वीक्षकों ने पकड़ लिया अौर उसकी कॉपी छीन ली. इसको लेकर परीक्षा दे रहे अन्य छात्र हंगामा करने लगे. करीब 10-15 मिनट तक अफरातफरी […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि के बहुद्देशीय प्रशाल में लाॅ की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. प्रथम पाली में चोरी का प्रयास कर रहे एक छात्र को चिट्ठा-पुर्जा के साथ वीक्षकों ने पकड़ लिया अौर उसकी कॉपी छीन ली. इसको लेकर परीक्षा दे रहे अन्य छात्र हंगामा करने लगे. करीब 10-15 मिनट तक अफरातफरी का माहौल रहा. इसकी सूचना पुलिस व प्रोक्टर को भी दी गयी. सूचना पर विवि थाना की पुलिस परीक्षा केंद्र पहुंच गयी. इससे पहले हंगामा कर रहे छात्रों को दूसरे शिक्षकों ने शांत करा परीक्षा में बैठाया.
केंद्राधीक्षक डॉ राम प्रवेश सिंह ने बताया कि परीक्षा में कुछ छात्र नकल करने की छूट देने की मांग कर रहे थे. लेकिन परीक्षा नियमानुसार ली जा रही थी. एक छात्र को चिट्ठा-पुर्जा के साथ पकड़ा गया और उसकी कॉपी छीन ली. कॉपी वापस लेने को लेकर छात्र हंगामा करने लगा. लगातार दबाव बनाया जाता रहा. पकड़े गये छात्र को परीक्षा हॉल से बाहर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि कुछ छात्र परीक्षा हॉल में दबाव बनाने का प्रयास कर रहे थे.