प्रधान सचिव पहुंचे कहलगांव, तैयारी का लिया जायजा

बटेश्वर नहर परियोजना का होगा उद्घाटन कहलगांव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहलगांव आगमन की तैयारी का जायजा लेने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह हेलीकॉप्टर से मंगलवार को करीब चार बजे कहलगांव पहुंचे. हेलीकॉप्टर एनटीपीसी कहलगांव के हेलीपैड पर उतरा. हेलीकॉप्टर से उतारते ही प्रधान सचिव सीधे परियोजना के अधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 3:36 AM

बटेश्वर नहर परियोजना का होगा उद्घाटन

कहलगांव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहलगांव आगमन की तैयारी का जायजा लेने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह हेलीकॉप्टर से मंगलवार को करीब चार बजे कहलगांव पहुंचे. हेलीकॉप्टर एनटीपीसी कहलगांव के हेलीपैड पर उतरा. हेलीकॉप्टर से उतारते ही प्रधान सचिव सीधे परियोजना के अधिकारियों के साथ पंप हॉउस वन व टू सहित मुख्य केनाल का निरीक्षण किया. परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक कर उद्घाटन की तैयारी का जायजा लिया. मुख्य केनाल की सुरक्षा 24 घंटे करने की बात कही. उद्घाटन की तैयारी में छूटे कार्यों को तीव्र गति से पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान अभियंता प्रमुख रामपुकार रंजन, मुख्य अभियंता (सिविल) शैलेंद्र कुमार व मुख्य अभियंता (यांत्रिक) केएन लाल मौजूद थे. आज से प्रधान सचिव कहलगांव में कैंप करेंगे.
उद्घाटन का समय 11 बजे : प्रधान सचिव ने बताया कि सीएम करीब 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से एनटीपीसी के हेलीपैड पर उतरेंगे. सड़क मार्ग से अनुमंडल पथ से गुजरते हुए पंप हॉउस टू होते शहर स्थित बस स्टैंड के पास एनएच 80 पहुंचेंगे. उद्घाटन का समय 11 बजे तय है.
सीएम विधायक आवास जायेंगे :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परियोजना के उद्घाटन के बाद स्थानीय विधायक सदानंद सिंह के आवास जायेंगे. उक्त जानकारी कहलगांव के एसडीएम अरुणाभ चंद्र वर्मा ने मंगलवार को परियोजना के निरीक्षण के दौरान भागलपुर के डीडीसी को दी. विधायक सदानंद सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि अनौपचारिक तौर पर मुख्यमंत्री उद्घाटन के बाद चाय पीने मेरे आवास पहुंचेंगे.पश्चात एनटीपीसी स्थित आम्रपाली क्रीड़ा मैदान में आम सभा को संबोधित करेंगे.
बचे कार्य शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देश
सीएम 11 बजे उद्घाटन कर सभा को करेंगे संबोधित
केनाल का टूटना बड़ी बात नहीं : प्रधान सचिव
प्रधान सचिव ने पत्रकारों को बताया कि खरीफ फसल के समय पटवन के दौरान मुख्य केनाल के टूटने की घटना लगातार होती रहती है. सूबे के तमाम सिंचाई परियोजना के केनाल इस मौसम में लगातार टूटते हैं. टूटने की सूचना मिलते ही पल में दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है. पिछले उद्घाटन से पूर्व मुख्य केनाल के टूटने की कहानी को जबरन चर्चित व बड़ा बना दिया गया.

Next Article

Exit mobile version