अजगैवीनाथ मंदिर सज-धज कर तैयार बाबा की आज निकलेगी भव्य बरात

खड्ष पूजा के साथ बाबा का हुआ मंडप. बाबा अजगैवी आज बनेंगे दूल्हा कई प्रकार के व्यंजन, पुआ-पुड़ी, खीर का लगा गया भोग बरात के स्वागत के लिए नगरवासी तैयार, आज होगा बाबा का चार पहर रूद्राभिषेक सुलतानगंज : महाशिवरात्रि को लेकर बाबा अजगैवीनाथ मंदिर सजधज कर तैयार हो गया. बुधवार को बाबा की भव्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 3:38 AM

खड्ष पूजा के साथ बाबा का हुआ मंडप. बाबा अजगैवी आज बनेंगे दूल्हा

कई प्रकार के व्यंजन, पुआ-पुड़ी, खीर का लगा गया भोग
बरात के स्वागत के लिए नगरवासी तैयार, आज होगा बाबा का चार पहर रूद्राभिषेक
सुलतानगंज : महाशिवरात्रि को लेकर बाबा अजगैवीनाथ मंदिर सजधज कर तैयार हो गया. बुधवार को बाबा की भव्य बरात निकलेगी. बाबा अजगैवीनाथ का मंडप मंगलवार को पूरे विधि-विधान से संपन्न हुआ. कई प्रकार के व्यंजन पुआ-पुड़ी,खीर का भोग लगा खड्ष पूजा हुई. मंगलवार को लगभग 10 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की.
अजगवी मंदिर से बाबाधाम भेजा गया गंगाजल : अजगैवीनाथ मंदिर से मंगलवार को विधि-विधान के साथ संकल्प पूजन कर ससम्मान बाबा वैद्यनाथ मंदिर गंगा जल भेजा गया. मंदिर के स्थायी पंडा युगल किशोर मिश्र गंगा जल लेकर गये हैं.
सुबह तीन बजे खुलेगा मंदिर का पट, पांच बजे से श्रद्धालु करेंगे पूजा. स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरि ने बताया कि बुधवार को मंदिर का पट सुबह तीन बजे खुलेगा. दो घंटा सरकारी पूजा के पश्चात सुबह पांच बजे से आम श्रद्धालु पूजा-अर्चना करेंगे. बाबा का चार पहर रुद्राभिषेक व विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना होगी. रात्रि तीन बजे तक विवाह का रस्म संपन्न होने के बाद दो घंटे मंदिर का पट बंद हो जायेगा. सुबह पांच बजे सरकारी पूजन के बाद गुरुवार को आमलोग पूजा-अर्चना करेंगे.
मंदिर परिसर में बुधवार देर शाम भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.
बरात में दर्जनों झांकियां गाजे-बाजे के साथ होगी पुष्प वर्षा. बाबा अजगैवी बुधवार को दूल्हा बनेंगे. 100 से अधिक झांकियां व गाजे-बाजे के साथ मंदिर प्रांगण से बाबा की भव्य बरात दोपहर 12:30 बजे निकलेगी. बरात में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा होगी. लगभग 20 क्विंटल प्रसाद की व्यवस्था है. 50 हजार से अधिक श्रद्धालु प्रसाद को लेने पहुंचते हैं. गुरुवार को मरजाद में भक्तों को दही-चूड़ा का प्रसाद मिलेगा. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष एसके सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी.

Next Article

Exit mobile version