सुनवाई में देर से पहुंचे रजिस्ट्रार हाइकोर्ट ने लगायी फटकार

टीएमबीयू . पेंशन व एरियर मामले को लेकर हुई पेशी सत्र 2019-20 के बजट को लेकर सरकार ने दिये निर्देश लेट से भेजने पर शामिल नहीं किया जायेगा बजट भागलपुर : पेंशन व एरियर मामले के निष्पादन को लेकर सोमवार को हाइकोर्ट में टीएमबीयू सहित दूसरे विवि के कुलपति व रजिस्ट्रार की पेशी हुई. लेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 3:40 AM

टीएमबीयू . पेंशन व एरियर मामले को लेकर हुई पेशी

सत्र 2019-20 के बजट को लेकर सरकार ने दिये निर्देश
लेट से भेजने पर शामिल नहीं किया जायेगा बजट
भागलपुर : पेंशन व एरियर मामले के निष्पादन को लेकर सोमवार को हाइकोर्ट में टीएमबीयू सहित दूसरे विवि के कुलपति व रजिस्ट्रार की पेशी हुई. लेट पहुंचने पर टीएमबीयू के रजिस्ट्रार को कोर्ट ने फटकार लगायी. विवि के लाइजनिंग ऑफिसर ने मामले को किसी तरह शांत कराया. सूत्रों के अनुसार रजिस्ट्रार के पास विवि का आइडी कार्ड नहीं होने पर भी क्लास लगा. सूत्रों के अुनसार कोर्ट में बताया गया कि जाम के कारण कोर्ट में समय पर नहीं पहुंच पाये.
रजिस्ट्रार प्रो एसएन चौधरी ने बताया कि कोर्ट की कार्यवाही शुरू हाे चुकी था. जाम के कारण कोर्ट में समय पर नहीं पहुंच पाये. बाद में सारा कुछ ठीक कर लिया गया. शाम में एक बैठक भी हुई. इसमें कोर्ट, सरकार व सभी विवि के अधिकारी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version