21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी बीमारी को ठीक करने का सौभाग्य मिला नीतीश को : सुमो

भागलपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर परियोजना का उद्घाटन किया. उसके बाद एनटीपीसी कैंपस में स्थित आम्रपाली क्रीड़ा मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया. मौके पर पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री और बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पुरानी बीमारी […]

भागलपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर परियोजना का उद्घाटन किया. उसके बाद एनटीपीसी कैंपस में स्थित आम्रपाली क्रीड़ा मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया. मौके पर पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री और बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पुरानी बीमारी ठीक करने का सौभाग्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिला है. जिस पुरानी पंप नहर योजना को कोई शुरू नहीं कर पाया, उसका उद्घाटन करने का सौभाग्य श्री कुमार को मिला है. विक्रमशिला विवि के लिए जमीन का प्रावधान जल्द हो जायेगा. भागलपुर से कहलगांव तक डॉल्फिन अभयारण्य का दर्शन करने की व्यवस्था वन एवं पर्यावरण विभाग ने की है. एक 24 शीटर मोटर बोट का जल्द उद्घाटन होगा.

उन्होंने कहा कि पहली बार जब टिकट मिलने के बाद कहलगांव आया था, तो यहां के लोगों का इतना स्नेह मिला कि जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. बिजली के लिए कभी भागलपुर में गर्मी के दिनों में दो-चार बार बंदी हो जाया करती थी. इसके लिए कहलगांव में गोली तक चली, लेकिन आज बिहार के हर गांव में बिजली है. कुछ टोले बचे हुए हैं, जल्द वहां भी बिजली पहुंच जायेगी. अब खेत व घर के लिए अलग-अलग फीडर होगा. उन्होंने कहा कि सदानंद सिंह के घर पर गया, तो वहां उनकी मां से आशीर्वाद लेने का अवसर मिला.

इस मौके पर कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह ने कहा कि बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर परियोजना मेरी ड्रीम योजना थी. आज खुश हूं कि 40 साल बाद यह पूरी हो गयी. बीच में यह काम रुक गया था. 2010 से काम में तेजी आयी. बार-बार मांग उठाते रहे. आभारी हूं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कि आज इसे मूर्त रूप में सभी देख रहे हैं. एनटीपीसी की स्थापना के लिए दिन-रात एक कर मेहनत की थी, लेकिन लोगों की अपेक्षित आशाएं पूरी नहीं हो पायी. ऐश डाइक काफी उड़ती है. लोग बीमार पड़ रहे हैं. पौध रोपण नहीं हो रहा है. स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही. उन्होंने मुख्यमंत्री से एनएच 80 के शेष काम को जल्द पूरा करने का अनुरोध किया. विक्रमशिला विवि के साथ-साथ इसके भग्नावषेश पर पुरातात्विक कार्य शुरू करने की भी मांग की.

यह भी पढ़ें-
लालू के जेल जाने से सियासी फ्रंट पर कमजोर पड़ी राजद, शरद के इस बयान ने भी दिया संकेत, पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें