विवाहिता की जहर खिलाकर हत्या, शव किया गायब
गोपालपुर : थाना क्षेत्र के नवटोलिया की विधवा मुक्ता देवी ने अपनी विवाहित पुत्री नीलम देवी की जहर खिलाकर हत्या कर शव गायब कर देने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है. इस बाबत महिला ने गोपालपुर थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में मृतका के पति सिंघिया मकंदपुर निवासी कुणाल झा, उसके पिता […]
गोपालपुर : थाना क्षेत्र के नवटोलिया की विधवा मुक्ता देवी ने अपनी विवाहित पुत्री नीलम देवी की जहर खिलाकर हत्या कर शव गायब कर देने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है. इस बाबत महिला ने गोपालपुर थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में मृतका के पति सिंघिया मकंदपुर निवासी कुणाल झा, उसके पिता सुधीर झा, मां, छोटे भाई व उसकी पत्नी को आरोपित बनाया है. उसने कहा है कि ये लोग नीलम को लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे. अंतत: उसे जहर खिलाकर मार डाला और शव को ठिकाने लगा दिया. थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.