मायके वालों ने दर्ज कराया हत्या का केस

गले पर नहीं है फंदे का निशान पूर्व में मायके पक्ष के लोगों ने न्यायालय में दर्ज कराया था प्रताड़ना का सनहा भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के कबाड़ी टोला में 30 वर्षीय विवाहिता बीबी रुकसार की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के मामले में परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध हत्या का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 7:05 AM

गले पर नहीं है फंदे का निशान

पूर्व में मायके पक्ष के लोगों ने न्यायालय में दर्ज कराया था प्रताड़ना का सनहा
भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के कबाड़ी टोला में 30 वर्षीय विवाहिता बीबी रुकसार की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के मामले में परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कराया है. इससे पूर्व मायके पक्ष के लोगों ने न्यायालय में प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करायी थी. मामले में मृतका के बड़े भाई मो परवेज के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम लेकर पहुंचे मो शकील ने बताया कि जब वे लोग बहन के घर पहुंचे तो उसका शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था.
न तो उसके गले में फंदे का निशान था और न ही पंखे से लटकने का कोई सबूत मिला है. उन्होंने बताया कि विगत कुछ सालों से पति मो माशूक बीबी रुकसार से मारपीट कर प्रताड़ित करता था. इसी बात से परेशान होकर पंद्रह दिन पूर्व वह खगड़िया स्थित अपने ननद के घर चली गयी थी. पंचायती के बाद दोनों के बीच सुलह करा कर उसे वापस बुलाया गया था. वहीं पति माशूक का कहना है कि उसकी पत्नी का किसी के साथ नाजायाज संबंध था इसी बात को पूछे जाने पर उसने आत्महत्या कर ली.

Next Article

Exit mobile version