सीनेट से संबद्धता की अनुमति नहीं, बीएड में हो गया नामांकन

भागलपुर : सीनेट बैठक में विवि प्रशासन कई बिंदुओं पर घिरा. सदस्य डॉ मुत्युंजय सिंह गंगा ने कहा कि सत्र 2017-19 में बीएड कॉलेज को सीनेट से संबद्धता की अनुमति मिली नहीं, विवि ने उन कॉलेजों को कह कर दिया कि सीनेट से मंजूरी मिल जायेगी. उन कॉलेजों में छात्रों का नामांकन भी ले लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 7:08 AM

भागलपुर : सीनेट बैठक में विवि प्रशासन कई बिंदुओं पर घिरा. सदस्य डॉ मुत्युंजय सिंह गंगा ने कहा कि सत्र 2017-19 में बीएड कॉलेज को सीनेट से संबद्धता की अनुमति मिली नहीं, विवि ने उन कॉलेजों को कह कर दिया कि सीनेट से मंजूरी मिल जायेगी. उन कॉलेजों में छात्रों का नामांकन भी ले लिया गया. सत्र 2016-17 में एसएम बीएड कॉलेज में 100 सीट पर नामांकन लिया गया है, लेकिन बजट में तीन लाख 20 हजार रुपये आय दिखायी गयी है. विवि बताये कि बाकी राशि कहां गयी. नामांकन के दौरान एक छात्र

से एक लाख पांच हजार रुपये लिये जाते है. विवि के इंजीनियरिंग शाखा में करोड़ों की राशि से निर्माण कार्य कराया जाता है, लेकिन बजट में 11 लाख 77 हजार रुपये ही खर्च
दिखाया गया है.
एसएम कॉलेज ने बीएड नामांकन में 3.20 हजार का आय दिखाया
सदस्य डॉ गंगा ने बजट सहित कई बिंदुओं पर विवि प्रशासन को घेरा

Next Article

Exit mobile version