आप जमीन दीजिए, हम विवि के लिए पैसे देने को तैयार : सीएम

बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना का 40 साल बाद हुआ उद्घाटन कहलगांव/भागलपुर : विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए हम पैसा देने को तैयार हैं, आप जमीन दीजिए. बिहार में एक तरफ नालंदा विश्वविद्यालय का पुनर्गठन हो रहा है, तो दूसरी ओर विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है. इसके लिए सामाजिक स्तर पर अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2018 7:14 AM

बटेश्वर गंगा पंप नहर परियोजना का 40 साल बाद हुआ उद्घाटन

कहलगांव/भागलपुर : विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए हम पैसा देने को तैयार हैं, आप जमीन दीजिए. बिहार में एक तरफ नालंदा विश्वविद्यालय का पुनर्गठन हो रहा है, तो दूसरी ओर विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है. इसके लिए सामाजिक स्तर पर अभियान चलाये जाने की जरूरत है. यह बातें सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने गुरुवार को बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर परियोजना के उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कही. इससे पहले सीएम ने स्काडा सिस्टम के जरिए कंप्यूटर के माउस को क्लिक कर मोटर पंप को चालू किया. जनसभा का आयोजन एनटीपीसी कैंपस स्थित आम्रपाली क्रीड़ा मैदान में किया गया था. उन्होंने कहा कि बिजली के क्षेत्र में सुधार आया है, हर गांव तक बिजली पहुंच गयी है.
आप जमीन दीजिए…
जो बचे हुए टोले हैं, वहां अप्रैल माह तक बिजली पहुंचा दी जायेगी. दिसंबर माह के अंत तक हर इच्छुक व्यक्ति को बिजली का कनेक्शन उपलब्ध हो जायेगा.
उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का लाभ बिहार के साथ-साथ झारखंड को भी मिलेगा. अभी झारखंड में कैनाल बन रहा है. इसके बनने के बाद उस कैनाल का मुंह बिहार की तरफ मोड़ते हुए बिहार के अन्य क्षेत्रों में सिंचाई की व्यवस्था की जायेगी. किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए विभिन्न स्तरों पर काम किया जा रहा है. हमें यह जानना होगा कि आखिर क्या कारण है कि 40 साल के बाद इस पंप नहर परियोजना का उद्घाटन हो रहा है. ललन सिंह के जल संसाधन मंत्री बनने के बाद जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई दोनों विभागों को अलग किया गया. इसके बाद काम में तेजी आ गयी है. मैकेनिकल इंजीनियर की बिहार में कमी है, जिसे दूर किया जा रहा है. अब सिंचाई विभाग में संस्थागत सुधार हो रहा है.
सितंबर में जब ट्रायल के दौरान कैनाल टूटा था, तो कितनी पीड़ा हुई, नहीं बता सकते हैं. हम लोगों के बिना वजह के तर्क में नहीं उलझते. हम सेवा में और काम करने में विश्वास करते हैं. काम खुद बोलता है, इसे कहने की जरूरत नहीं होती. 2011 में लोक सेवा कानून बनाया. अब तक दो करोड़ से भी अधिक लोगों की शिकायत दूर की जा चुकी है. एनटीपीसी अपनी पुरानी तकनीक को बदल कर आधुनिक बनाये, ताकि कम प्रदूषण हो.
शराबबंदी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ धंधेबाज अब भी बाज नहीं आ रहे. उनसे निबटने के लिए भी एक तंत्र कुछ दिनों में काम करना शुरू कर देगा. बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ सरकार द्वारा छेड़े गये अभियान के बाबत कहा कि इसमें सभी लोगों को सहयोग करना होगा. सरकार अभियान चलाये और आप तरे-तरे दहेज ले लें, तो अभियान खत्म हो जायेगा.
ये थे उपस्थित
जनसभा में राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, विधायक सदानंद सिंह, एमएलसी डाॅ एनके यादव, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख रामपुकार रंजन, जल संसाधन विभाग के सलाहकार इंदु भूषण, प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार, आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े, जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, डीआइजी विकास वैभव, एसएसपी मनोज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय, जदयू जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी, प्रखंड प्रमुख नूतन देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता देवी आदि मौजूद थे. सभा में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व जल संसाधन मंत्री आदि को जदयू व कांग्रेस द्वारा अलग-अलग माला पहना कर स्वागत किया गया. पंप हाउस में विधायक सदानंद सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बुके देकर स्वागत किया और मुख्यमंत्री ने भी बुके देकर विधायक का स्वागत किया.
खेत व घर के लिए अलग-अलग फीडर : मोदी
उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि अब खेत व घर के लिए अलग-अलग फीडर होंगे. जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर परियोजना का निर्माण 14 करोड़ से शुरू हुआ था. आज यह परियोजना 390 करोड़ पर पूरी हुई. इससे बिहार व झारखंड को फायदा मिलेगा. कैनाल निर्माण में जमीन की कुछ अड़चन है, जिसे जल्द दूर कर ली जायेगी. कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह ने कहा कि बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर परियोजना मेरी ड्रीम योजना थी. आज खुश हूं कि 40 साल बाद यह पूरी हो गयी.
विधायक सदानंद सिंह की सीएम ने की प्रशंसा
सीएम ने जनसभा में मंच से कहा कि यह सही बात है कि इस पंप नहर परियोजना के लिए विधायक सदानंद सिंह ने काफी मेहनत की है. वे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं और नौवीं बार यहां से विधायक हैं. वे एक वरिष्ठतम नेता हैं. जनसभा से पहले मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व जल संसाधन मंत्री आदि कहलगांव विधायक सदानंद सिंह के आवास पर गये और उनकी मां से आशीर्वाद लिया. उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सदानंद सिंह के घर पर गया. वहां उनकी मां से आशीर्वाद लेने का अवसर मिला. जनसभा में जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने कहा कि वे श्री सिंह को यह आश्वासन देते हैं कि परियोजना के बचे हुए काम समय सीमा के भीतर पूरा करेंगे.
प्रोजेक्ट का लाभ बिहार के साथ-साथ झारखंड को भी मिलेगा
विक्रमशिला केंद्रीय विवि की स्थापना के लिए चले सामाजिक अभियान
सीएम ने कहलगांव विधायक सदानंद सिंह की जमकर की प्रशंसा
खास बातें
27603
हेक्टेयर जमीन की सिंचाई करने की है प्लांट की क्षमता
18620
हेक्टेयर भागलपुर की जमीन पर होगी सिंचाई
4038
हेक्टेयर गोड्डा की जमीन पर होगी सिंचाई
20566
हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई से मिलेगा खरीफ फसल को लाभ
7037
हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई से मिलेगा रबी फसल को लाभ
43.34
किलोमीटर बिहार व झारखंड में फैला है परियोजना का मुख्य नहर
कहलगांव के सैदपुरा कुलकुलिया में गंगा व कोवा नदी के संगम पर बना है परियोजना का मुख्य पंप हाउस
शिवकुमारी पहाड़ की पूर्वी तराई में बना है योजना का दूसरा पंप हाउस इसका काम पहाडी के ऊपर से पानी को लिफ्ट कर दूसरे पार ले जाना है

Next Article

Exit mobile version