फतेहपुर गांव में संदेहास्पद स्थिति में किशोर की मौत

सुलतानगंज : गनगनिया पंचायत के फतेहपुर गांव में शुक्रवार को एक किशोर छोटू कुमार (16 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. परिजन उसे रेफरल अस्पताल ले गये, जहां मृत घोषित कर दिया गया. बताया जाता है कि किशोर की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. उसका इलाज चल रहा था. दवाई का अधिक डोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2018 4:58 AM

सुलतानगंज : गनगनिया पंचायत के फतेहपुर गांव में शुक्रवार को एक किशोर छोटू कुमार (16 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. परिजन उसे रेफरल अस्पताल ले गये, जहां मृत घोषित कर दिया गया. बताया जाता है कि किशोर की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. उसका इलाज चल रहा था. दवाई का अधिक डोज से वह बेहोश हो गया. परिजनों को काफी देर बाद अधिक दवा खाने की जानकारी मिली. मुखिया ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि मृतक के परिजन आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं. मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. जानकारी के अभाव में गलत तरीके से दवा खा ली. किशोर की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version