एटीएम लूट मामले में साहेबगंज तीन पहाड़ के अपराधी शामिल
भागलपुर : एसबीआइ एटीएम से 25 लाख 88 हजार रुपये लूट मामले में पुलिस ने फुटेज के आधार पर शामिल एक अपराधी की पहचान कर ली है. जांच में उक्त अपराधी के झारखंड राज्य के साहेबगंज स्थित तीन पहाड़ इलाके के होने की बात का खुलासा हुआ है. मामले में जल्द वरीय अधिकारियों से निर्देश […]
भागलपुर : एसबीआइ एटीएम से 25 लाख 88 हजार रुपये लूट मामले में पुलिस ने फुटेज के आधार पर शामिल एक अपराधी की पहचान कर ली है. जांच में उक्त अपराधी के झारखंड राज्य के साहेबगंज स्थित तीन पहाड़ इलाके के होने की बात का खुलासा हुआ है. मामले में जल्द वरीय अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर भागलपुर उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए झारखंड पुलिस की सहायता ले सकती है.
मिली जानकारी के अनुसार घटना के दिन चर्चित तीन पहाड़ इलाके के कई अपराधी अलग अलग जत्थों में आधुनिक मशीनें लेकर एटीएम लूटने के लिए भागलपुर आये थे. इनमें से दो ग्रुप ही घटना को अंजाम देने में सफल हो पाया.
तीन पहाड़ से सटे कुछ इलाकों में अंतरराज्यीय लूट और चोरों का गिरोह सक्रिय है. वहीं बड़े शहरों में चोरी और लूटे गये सामान को तीन पहाड़ में खपाया जाने की चर्चा होती रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार झारखंड से आये गिरोह अभी भी शहर में लगातार वारदात को अंजाम देने के लिए घात लगाये बैठे हैं. इधर से पुलिस की सक्रियता बढ़ी है, जिससे उक्त गिरोह अपने मकसद में अभी तक नाकाम है.
सीओ के घर डकैती मामले में पुलिस के हाथ खाली
भीखनपुर गुमटी नंबर एक के पास सीओ के घर हुई लाखों की डकैती मामले में पुलिस अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. मामले में स्थानीय गिरोह द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की बात सामने आ रही है. बाबा गिरोह के गुर्गों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. डकैती मामले में पुलिस जेल में बंद कुछ आरोपितों को रिमांड में लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है.