फिर ऐसे कानून से हुई कानून की शांतिपूर्ण परीक्षा
प्रश्नपत्र देख किया हंगामा केंद्राधीक्षक ने समझायाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश […]
प्रश्नपत्र देख किया हंगामा केंद्राधीक्षक ने समझाया
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि में शनिवार को लॉ की परीक्षा हुई. पहली पाली की परीक्षा में प्रश्नपत्र मिलते ही सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे जाने की बात कहते हुए छात्र हंगामा करने लगे. इसके बाद केंद्राधीक्षक व विवि के अधिकारियों ने छात्रों को समझाया. फिर परीक्षा तो शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गयी, लेकिन छात्र अपनी सीट से उठ कर दूसरे से बात करते, अपनी सीट से पीछे की सीट पर बैठे परीक्षार्थी की कॉपी को झांकते हुए देखे गये. ऐसे कानून से कानून की परीक्षा का यह दौर काफी देर तक चलता रहा.
लॉ के पार्ट टू सेमेस्टर चार व पार्ट वन सेमेस्टर एक की थी परीक्षा
टीएमबीयू के ओल्ड पीजी कैंपस स्थित बहुद्देशीय प्रशाल में था केंद्र
मेरे सामने परीक्षा में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. हर समय कितना देखते रहेंगे.
प्रो राम प्रवेश सिंह, केंद्राधीक्षक
लॉ परीक्षा की देखरेख प्रोक्टर कर रहे हैं. मैं इस परीक्षा की कंट्रोलिंग नहीं कर रहा हूं.
प्रो राम यतन प्रसाद, प्रतिकुलपति, टीएमबीयू
हम तो नहीं बता सकते कि वहां क्या हो रहा था. बहुत मुश्किल से परीक्षा ली जाती है. अगर वे झांक रहे हैं और नकल करने की कोशिश कर रहे हैं, तो कार्रवाई की जायेगी.
राज्य सरकार का
यह है निर्देश
5.9.2017 को राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपति को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने निर्देश जारी किया था. इसमें कहा गया था कि भविष्य में अगर किसी भी विवि द्वारा आयोजित परीक्षा में नकल के मामले प्रकाश में आते हैं, तो कदाचार में संलिप्त पदाधिकारियों पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज की जाये.