कॉर्पोरेट घराने के इशारे पर चल रही देश में सरकार : खगेंद्र ठाकुर

भाकपा का 23वां जिला सम्मेलन संपन्न सुलतानगंज : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भागलपुर का 23वां जिला सम्मेलन काॅमरेड बैजनाथ मंडल नगर करहरिया में रविवार को संपन्न हो गया. सम्मेलन में बोलते हुए पार्टी के नेता डॉ खगेंद्र ठाकुर ने कहा कि देश की सरकार काॅर्पोरेट घराने के इशारे पर चल रही है. सम्मेलन में राजनीतिक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2018 5:29 AM
भाकपा का 23वां जिला सम्मेलन संपन्न
सुलतानगंज : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भागलपुर का 23वां जिला सम्मेलन काॅमरेड बैजनाथ मंडल नगर करहरिया में रविवार को संपन्न हो गया. सम्मेलन में बोलते हुए पार्टी के नेता डॉ खगेंद्र ठाकुर ने कहा कि देश की सरकार काॅर्पोरेट घराने के इशारे पर चल रही है. सम्मेलन में राजनीतिक व सांगठनिक प्रतिवेदन जिला सचिव डॉ सुधीर शर्मा ने पेश किया. प्रतिवेदन पर लगभग 32 साथियों ने बहस में भाग लिया. पारित किये गये प्रतिवेदन में दक्षिणपंथी, प्रतिक्रियावादी व फासीवादी ताकतों को सत्ता से बाहर करने सहित कई बातें बातें शामिल की गयीं.
तीसरी बार शर्मा बने जिला सचिव
सम्मेलन में सर्वसम्मति से 51 सदस्यों वाली जिला परिषद का गठन किया गया. नवगठित जिला परिषद सदस्यों ने पुन: डॉ सुधीर शर्मा को अगले सत्र के लिए जिला सचिव सर्वसम्मति से चुना. सम्मेलन की अध्यक्षता देव कुमार यादव, उदय कुमार झा व योगेंद्र शर्मा ने किया.
इस अवसर पर पर्यवेक्षक कामरेड विजय नारायण मिश्र, उपेंद्र प्रसाद मंडल, राजेंद्र मंडल, सुदामा प्रसाद सिंह, श्रीकांत शर्मा, सीताराम राय, निरंजन चौधरी, संजीत सुमन, आदित्य राय, जयप्रकाश सिंह, डीसी दिवाकर, अनिल कुमार, शैलेंद्र प्रसाद सिंह, अरविंद यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version