दो बाइक भिड़े, महिला समेत चार जख्मी

दो युवक गंभीर रूप से घायल, जबकि दो चुटहिल भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल के समीप स्थित बैरियर के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो गयी. इस टक्कर में एक नेटवर्किंग कंपनी में कार्यरत महिला समेत चार लोग घायल हो गये. इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2018 5:29 AM
दो युवक गंभीर रूप से घायल, जबकि दो चुटहिल
भागलपुर : बरारी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल के समीप स्थित बैरियर के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो गयी. इस टक्कर में एक नेटवर्किंग कंपनी में कार्यरत महिला समेत चार लोग घायल हो गये. इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए, जबकि महिला व उसका सहयोगी आंशिक रूप से घायल हुए हैं. सभी को मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती करके इलाज कराया गया. घटना रविवार को दोपहर बाद करीब पौने चार बजे की है. कटिहार जिले के दौलत राम चौक निवासी गौरव (24) अपने साथी छोटू (22) व अन्य लोगों के साथ बहन स्वीटी कुमारी की शादी में शामिल होने के लिए लालापुर विक्रमशिला गांव जा रहा था.
मोटरसाइकिल सवार गौरव व छोटू नवगछिया से जीरोमाइल की तरफ जा रहे थे, जबकि नेटवर्किंग कंपनी वेस्टिज प्रा लिमिटेड के स्टार डायरेक्टर सुनील कुमार ठाकुर, नया टोला नवगछिया व सहकर्मी सुनीता देवी (30) के साथ गोराडीह से नवगछिया की ओर जा रहे थे. विक्रमशिला पुल के पास बने बैरियर के पास सुनील की बाइक टकरा गयी. इस टक्कर में गौरव के सिर व आंख में जबकि छोटू के नाक-मुंह में गंभीर चोट लगी, जबकि सुनील कुमार व सुनीता देवी को आंशिक चोट लगी. चारों को अलग-अलग टेंपो से इलाज के लिए मायागंज हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.

Next Article

Exit mobile version