प्रक्रियाएं पूरी होने के साथ एनएच के नाम हस्तांतरित करायी जायेगी जमीन
Advertisement
155 मीटर जमीन का सत्यापन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
प्रक्रियाएं पूरी होने के साथ एनएच के नाम हस्तांतरित करायी जायेगी जमीन भागलपुर : बाइपास रोड के लिए 155 मीटर में छूटी जमीन का अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी आयी है. थ्री स्माल ए’ चरण का कार्य पूरा हो गया है. मौजा का नाम, लोकेशन यानी, जमीन चिह्नित कर लिया गया है. थ्री कैपिटल ए’ […]
भागलपुर : बाइपास रोड के लिए 155 मीटर में छूटी जमीन का अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी आयी है. थ्री स्माल ए’ चरण का कार्य पूरा हो गया है. मौजा का नाम, लोकेशन यानी, जमीन चिह्नित कर लिया गया है. थ्री कैपिटल ए’ की प्रक्रिया को अब पूरी की जा रही है. यह प्रक्रिया जब पूरी हो जायेगी, तो थ्री स्माल डी’ की कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद थ्री जी की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. यानी, इसमें भूस्वामियों को मुआवजा राशि का भुगतान होगा. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया सारी प्रक्रियाएं ऑनलाइन पूरी की जा रही है.
ये प्रक्रियाएं पूरी जब हो जायेंगी, तो ऑनलाइन जमीन अधिग्रहण करने वाला भागलपुर संभवत: सूबे का पहला जिला होगा. एनएच अधिकारी के अनुसार जल्द ही भू स्वामियों की जमीन एनएच के नाम हस्तांतरित करा ली जायेगी. जमीन अधिग्रहण से कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के पास काम ही काम होगा. 155 मीटर में छूटी जमीन में रोड का निर्माण तो होगा ही, साथ में रुके हुए कार्यों को गति मिलेगी. 155 मीटर छूटी जमीन के चलते ढाई किमी में रोड का भी निर्माण अटका हुआ है.
…तो ऑनलाइन जमीन अधिग्रहण करने वाला भागलपुर सूबे का होगा पहला जिला
आज पटना जायेंगे एनएच अधिकारी
जमीन अधिग्रहण के लिए थ्री कैपिटल ए चरण की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. यह ऑनलाइन प्रक्रिया है, जिसको पूरी कराने के लिए एनएच के कार्यपालक अभियंता सोमवार को पटना जायेंगे. एनएच अधिकारी के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो गया है. इसमें कितना एरिया है और कितनी जमीन आता है, इसकी चौहद्दी क्या है, किसकी जमीन है, ये सारी रिपोर्ट अपलोड होगा. यह रिपोर्ट डीएलओ को जायेगा. वहां वह इसको खोलकर देखेगा. अगर कोई गलती होगी, तो इसको सुधार करेगा. इसका एक तरह से सत्यापन हो जाता है. यह रिपोर्ट पटना इसके बाद दिल्ली चली जाती है.
बाइपास
खनन विभाग परमिट देने को तैयार, तीन दिनों में शुरू होगी मिट्टी ढुलाई
मिट्टी ढुलाई का परमिट के लिए कार्य एजेंसी जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है. कार्य एजेंसी को परमिट देने पर सहमति भी बन गयी है. कार्य एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि तीन दिन के अंदर परमिट मिल जायेगा और मिट्टी ढुलाई शुरू हो जायेगी. बाइपास के लिए छूटे हुए रोड का निर्माण के लिए मिट्टी भराई शुरू हो जायेगी.
ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान एक-दो कागजात अपलोड करना रह गया है. मंगलवार तक रिक्वाइरमेंट को पूरा कर लिया जायेगा. मालूम हो कि पिछले कई दिनों से परमिट नहीं मिलने के चलते मिट्टी ढुलाई का काम बंद है. इसके चलते रोड का निर्माण भी ठप पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement