150 परिवार हर दिन झेल रहे हैं पानी के लिए परेशानी

गंगा जाकर नहाने को विवश हैं वार्ड 27 मुस्तफापुर के लोग भागलपुर : वार्ड 27 के कुप्पाघाट आश्रम के समीप स्थित मुस्तफापुर के 150 परिवारों के बीच पेयजल संकट की परेशानी बढ़ गयी है. इसे लेकर लोगों में एक बार फिर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पाइप लाइन बिछाने में टूटी पुरानी पाइप लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2018 2:55 AM

गंगा जाकर नहाने को विवश हैं वार्ड 27 मुस्तफापुर के लोग

भागलपुर : वार्ड 27 के कुप्पाघाट आश्रम के समीप स्थित मुस्तफापुर के 150 परिवारों के बीच पेयजल संकट की परेशानी बढ़ गयी है. इसे लेकर लोगों में एक बार फिर आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
पाइप लाइन बिछाने में टूटी पुरानी पाइप
लोगों की मानें, तो सात दिन पहले जब पाइप लाइन बिछाने को लेकर सड़क की खुदाई की गयी. इससे पुरानी पाइप टूट गयी. इससे जलापूर्ति ठप हो गयी. लोगों को नहाने से लेकर अन्य जरूरी काम करना मुश्किल हो गया.
डिप्टी मेयर के सामने किया प्रदर्शन
यहां के लोगों ने बताया कि यहां पर तो चार वर्षों से पेयजल संकट है. पहले का पाइप लाइन खराब हो गया. फिर से किसी तरह पतला पाइप जोड़ दिया गया. लेकिन स्थिति नहीं सुधरी. इसे लेकर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, पार्षद उमर चांद आदि के सामने विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद कुछ दिनों तक टैंकर से पानी दिया गया. कभी-कभी अब भी टैंकर से पानी भेजा जाता है, जो पर्याप्त नहीं है.
कभी दुर्घटना का डर कभी विवाद: पानी लेने को लेकर रविवार को दो परिवार में विवाद हो गया. एक बच्चे का सिर फट गया. कुप्पाघाट जाने के रास्ते में बड़ा गड्ढा करके पाइप लगाया गया है, जिससे पानी नहीं आ रहा है. आने-जाने में हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है.
कहते हैं लोग
पानी को लेकर रोज मारामारी बनी रहती है. बचपन में कम दिक्कत थी, अब तो हाहाकार की स्थिति है.
मो गुफरान आलम
एक सप्ताह बाद स्नान कर पाये. सोमवार को एक टैंकर पानी आया, तो थोड़ी राहत मिली. यह प्रतिदिन नहीं आता है.
बीबी शबनम
मुस्तफापुर में घनी आबादी है. वर्षों से पेयजल संकट है. एक प्याऊ की व्यवस्था करा रहे हैं. एक डीप बोरिंग की जरूरत है. इसके लिए प्रयासरत हैं.
उमर चांद,पार्षद, वार्ड 27

Next Article

Exit mobile version