मोटर जला, कई मोहल्लों में जलापूर्ति ठप

लोगों ने बतायी परेशानी, कहा- दिन भर लगे रहते हैं पानी के जुगाड़ में, पानी के लिए हो जाता है विवाद और झगड़ा भी भागलपुर : एक ओर जहां पर शुद्ध पानी की समस्या को लेकर शहर के लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर गर्मी आने से पहले ही कई मोहल्लों में पानी संकट गहरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2018 2:56 AM

लोगों ने बतायी परेशानी, कहा- दिन भर लगे रहते हैं पानी के जुगाड़ में, पानी के लिए हो जाता है विवाद और झगड़ा भी

भागलपुर : एक ओर जहां पर शुद्ध पानी की समस्या को लेकर शहर के लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर गर्मी आने से पहले ही कई मोहल्लों में पानी संकट गहरा गया है. बरारी वाटर वर्क्स का मोटर जलने से दो दिनों से बूढ़ानाथ, दीपनगर, नया बाजार, जोगसर आदि मोहल्ले में जलापूर्ति ठप है. पहले पीने के पानी की व्यवस्था बोरिंग व अन्य स्रोत करना पड़ रहा था, अब नहाने के लिए भी पानी का दूसरा विकल्प तलाशना पड़ रहा है.
बूढ़ानाथ मोहल्ले के मनोज कुमार ने बताया कि पहले वाटर वर्क्स से पानी आता था, तो नहाने की परेशानी नहीं होती थी. सप्लाइ पानी पीने के लिए उपयुक्त नहीं है, लेकिन कपड़ा धोने और नहाने में उपयोग हो जाता था. दो दिन से पानी नहीं आया, तो बूढ़ानाथ मंदिर के समीप बोरिंग से पानी लाया गया. इधर शुकुल टोला के अमित सिंह ने बताया कि सप्लाइ पानी नहीं आने पर अपने चापाकल का उपयोग कर रहे हैं. चापाकल से पानी आना बंद हो सकता है. इससे परेशानी बढ़ जायेगी. मायागंज क्षेत्र में भी वाटर वर्क्स से पानी नहीं आ रहा है. कहीं पाइपलाइन लगाने से, तो कहीं जलापूर्ति ही नहीं हो रही है. तिलकामांझी हटिया रोड के दिनेश यादव ने बताया कि वाटर वर्क्स से जलापूर्ति हो रही है, लेकिन लाेगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. पानी में फोर्स नहीं रहता है.

Next Article

Exit mobile version