सीताराम को गोली मारने के बाद इलाके में दहशत

नाथनगर : सरपंच के पति सीताराम यादव को गोली मारने के बाद गोलाहू व आसपास इलाके मे दहशत का माहौल है. घटना का कारण सरपंच पति द्वारा भतीजे आकाश के हत्याकांड का गवाही देना बताया जा रहा है. वही दूसरी ओर आपसी रंजिश की बात भी कही जा रही है. बताया जाता है कि वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 3:49 AM

नाथनगर : सरपंच के पति सीताराम यादव को गोली मारने के बाद गोलाहू व आसपास इलाके मे दहशत का माहौल है. घटना का कारण सरपंच पति द्वारा भतीजे आकाश के हत्याकांड का गवाही देना बताया जा रहा है. वही दूसरी ओर आपसी रंजिश की बात भी कही जा रही है. बताया जाता है कि वर्ष 2002 मे गोलाहू गांव के ही राजकिशोर यादव की हत्या कर दी गयी थी.

इसमें सरपंच पति सीताराम यादव व उनके भाई सहित छह आरोपी बनाये गये थे. वहीं करीब 12 साल पहले 10 वर्ष के आकाश कुमार की गला दबा कर हत्या कर लाश को मनियारपुर स्थित खेत के कुएं में फेंक दिया गया था. आकाश रिश्ते में सीताराम का भतीजा था. इस केस में मृतक राजकिशोर के भाई राजेश यादव व उनके पिता मानरूप यादव को आरोपी बनाया गया था.

यह विवाद तब से ही शुरू हो गया था. कहा जाता है कि राजकिशोर हत्याकांड में नाम आते ही सीताराम मृतक के परिजनों पर केस उठाने का दबाव बना रहे थे. इसके बाद यह गुत्थी और उलझती गयी. दूसरा पक्ष भी अपना नाम हटवाने का दबाव बना रहा था. इस मामले में और कई तरह की बातें कही जा रही हैं. गांव के पहुंचवाले लोगों में सीतराम की गिनती होती है.

Next Article

Exit mobile version