बसंतपुर गांव से सटे बगीचे में युवकों पर बम फेंकने का प्रयास, बम छोड़ भागा आरोपित
भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिस बसंतपुर गांव में रविवार को हुई गोलीबारी के बाद मंगलवार को गांव से सटे बगीचे में पास के ही गांव के सिकंदर मंडल (25) ने बगीचे में टहल रहे कुछ युवकों पर बम फेंकने का प्रयास किया. इस दौरान टहल रहे युवकों ने सिकंदर को बम के साथ […]
भागलपुर : लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिस बसंतपुर गांव में रविवार को हुई गोलीबारी के बाद मंगलवार को गांव से सटे बगीचे में पास के ही गांव के सिकंदर मंडल (25) ने बगीचे में टहल रहे कुछ युवकों पर बम फेंकने का प्रयास किया. इस दौरान टहल रहे युवकों ने सिकंदर को बम के साथ पकड़ लिया और बसंतपुर में कैंप कर रही पुलिस के पास ले जाने लगे. तभी सिकंदर के गांव के 10-15 लोग उसे छुड़ाकर अपने साथ लेकर चले गये.
बसंतपुर में पहले से मौजूद लोदीपुर के नये थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह ने बम बरामद कर युवकों के बयान पर सिकंदर मंडल के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया. मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे लोदीपुर तांती टोला के रहने वाले वीरेंद्र कुमार अपने साथी संतोष कुमार और रितेश के साथ लोदीपुर गांव से सटे आम के बगीचे में टहल रहा था. उसी वक्त लोदीपुर मंडल टोला निवासी सिकंदर मंडल आया और गाली गलौज करने लगा. इसी दौरान उसने अपनी जेब से जर्दा के डिब्बे में टेप से बंधा बम निकाल कर उनके ऊपर फेंकने ही वाला था कि उन्होंने सिकंदर की हाथ से बम छीन कर उसे पकड़ लिया.
तीनों युवक सिकंदर को लेकर बसंतपुर में कैंप कर रहे लोदीपुर थानाध्यक्ष के पास लेकर ही आ रहे थे तभी सिकंदर के गांव के लोग वहां पहुंच गये और उसे छुड़ाकर अपने साथ लेकर चले गये. इसके तुरंत बाद बगीचे के पास खड़ी यामाहा मोटरसाइकिल को उसका छोटा भाई लेकर चला गया. उक्त युवकों ने पुलिस को बम सौंप कर सिकंदर के विरुद्ध केस दर्ज करवाया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उक्त आरोपित फरार है, जल्द ही कार्रवाई कर उसकी गिरफ्तारी की जायेगी.
गोलीबारी के बाद दहशत के साये में बसंतपुरवासी, नये थानाध्यक्ष ने किया कैंप
लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में रविवार को हुई गोलीबारी के 48 घंटे बाद भी मंगलवार को सन्नाटा पसरा था. मंगलवार सुबह गांव से सटे बगीचे में बम फेंकने के प्रयास के बाद लोगों का खौफ बढ़ गया. ग्रामीण अपने घरों में ही दुबके रहे. घटना के तीसरे दिन लोदीपुर में पदस्थापित नये थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने तीन दारोगा समेत स्टेट रैफ, महिला पुलिस बल, हथियारबंद पुरुष सिपाही और स्थानीय पुलिस के साथ बसंतपुर में ही कैंप किये हैं.
घटना के 48 घंटे बीतने के बाद दूसरे दिन भी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहा. सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंची सेविका और सहायिका मंगलवार को केंद्र नहीं पहुंची. वहीं सोमवार को आरोपित के पुत्र द्वारा दी गई धमकी और बम बरामदगी के बाद मंगलवार को लोगों ने पुलिस तक से किनारा कर लिया था. नए थानाध्यक्ष ने मंगलवार को आरोपित पक्ष के टोला समेत आसपास के इलाकों में आरोपितों की तलाश में छापेमारी की. हालांकि इस दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.