पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकला सतेंद्र

दोनों ओर से चलीं करीब दो दर्जन राउंड गोलियां हत्या, रंगदारी सहित अन्य संगीन मामलों में फरार है कोयली का सतेंद्र भागलपुर : वर्षों से हत्या, रंगदारी सहित अन्य संगीन मामलों में फरार चल रहे कोयली के कुख्यात अपराधी सतेंद्र यादव व पुलिस में मंगलवार को मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से करीब दो दर्जन राउंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2018 3:50 AM

दोनों ओर से चलीं करीब दो दर्जन राउंड गोलियां

हत्या, रंगदारी सहित अन्य संगीन मामलों में फरार है कोयली का सतेंद्र
भागलपुर : वर्षों से हत्या, रंगदारी सहित अन्य संगीन मामलों में फरार चल रहे कोयली के कुख्यात अपराधी सतेंद्र यादव व पुलिस में मंगलवार को मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से करीब दो दर्जन राउंड गोलियां चलीं. अंतत: फायरिंग करते हुए सतेंद्र भाग निकला. पुलिस को सूचना मिली थी कि सतेंद्र चकफतमा बहियार स्थित एक बगीचे में मौजूद है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी के नेतृत्व में बनी टीम सतेंद्र यादव को गिरफ्तार करने चकफतमा बहियार पहुंची थी. पुलिस ने दो-तीन ग्रुप बनाकर धावा बोला. पुलिस सतेंद्र यादव के काफी नजदीक पहुंच गयी थी. तभी उसने कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. सतेंद्र अपने गांव की तरफ भागने लगा, तो पुलिस भी उसके पीछे दौड़ी. भागने के दौरान भी सतेंद्र लगातार पुलिस पर गोली फायर कर रहा था. करीब ढाई किलोमीटर तक पुलिस ने उसे खदेड़ा. इस दौरान सतेंद्र यादव ने लगभग एक दर्जन राउंट गोलियां चलायीं. पुलिस की ओर से भी 10 राउंड गोलियां चलायी गयीं. कभी-कभी पुलिस व सतेंद्र के बीच महज 20 मीटर का ही फासला रह जाता था, लेकिन सतेंद्र के लगातार फायरिंग करते हुए भाग रहा था.
गांव पहुंचने पर अपराधी के समर्थक आ गये बचाव में. जब वह अपने गांव पहुंचा, तो वहां उसकी मदद के लिए उसके समर्थक भी पहुंच गये और उन्होंने भी दो-तीन राउंड फायरिंग की. जब पुलिस को लगा कि अब सतेंद्र को पकड़ना मुश्किल है, तब लाव लश्कर के साथ वापस लौट गयी.
कहते हैं थानाध्यक्ष. नीरज तिवारी गोलीबारी की पुष्टि करते हुए बताया कि सतेंद्र हत्या व रंगदारी सहित अन्य मामलों में वांछित है तथा वह काफी समय से फरार चल रहा है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस चकफतमा बहियार पहुंची थी, लेकिन वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए लोदीपुर की तरफ भाग निकला. सतेंद्र के खिलाफ पुलिस पर फायरिंग करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version