20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : भतीजे की हत्या के गवाह सरपंच पति को घर लौटते वक्त मारी गोली

भागलपुर : गवाही नहीं होने पर न्यायालय से लौट रहे नाथनगर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बेल्खोरिया पंचायत के सरपंच पति सीताराम यादव को अपराधियों ने चलती मोटरसाइकिल पर गोली मार दी. इस दौरान अपराधियों ने करीब पांच राउंड फायरिंग भी की. घटना के वक्त सीताराम के चचेरे भाई पप्पू यादव उनके साथ मोटरसाइकिल पर ही […]

भागलपुर : गवाही नहीं होने पर न्यायालय से लौट रहे नाथनगर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बेल्खोरिया पंचायत के सरपंच पति सीताराम यादव को अपराधियों ने चलती मोटरसाइकिल पर गोली मार दी. इस दौरान अपराधियों ने करीब पांच राउंड फायरिंग भी की. घटना के वक्त सीताराम के चचेरे भाई पप्पू यादव उनके साथ मोटरसाइकिल पर ही थे. एक गोली लगने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना मंगलवार देर शाम साढ़े छह बजे

की है.
घटना के चश्मदीद गवाह सरपंच पति के चचेरे भाई पप्पू यादव ने बताया कि भतीजे आकाश की हत्या मामले में मंगलवार को सीताराम यादव को न्यायालय में गवाही देनी थी. मंगलवार को गवाही नहीं होने के बाद देर शाम सीताराम और वह मोटरसाइकिल से गोलाहु स्थित अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान भतौड़िया और गोलाहु के बीच जख बाबा स्थान के पास सड़क पर ही दो मोटरसाइकिल पर सवार छह लोगों ने उन्हें ओवरटेक करते हुए गोली चलाना शुरू कर दिया.
एक गोली सीताराम के पेट के दाहिने ओर से लगते हुए बायें तरफ से निकल गयी. इस दौरान अपराधियों ने कुल पांच राउंड फायरिंग की. गोली फायरिंग करने वालों में राजेश यादव, सुभाष यादव, संटू यादव, रामदेव यादव, योगेंद्र यादव समेत एक अन्य व्यक्ति मौजूद था. चलती गाड़ी से फायरिंग करते हुए सभी अपराधी वहां से फरार हो गये.
गवाही नहीं होने पर न्यायालय से
लौट रहे थे गोलाहु स्थित घर
भतौड़िया और गोलाहु के बीच जख बाबा स्थान के पास मारी गोली फायरिंग करते हुए भागे अपराधी
झाड़ियों में िछपकर दी ग्रामीणों को सूचना
फायरिंग होने के ठीक बाद मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा पप्पू यादव मोटरसाइकिल से कूद कर झाड़ियों में छिप गया और वहां से ग्रामीणों को फोन कर सीताराम को गोली लगने की सूचना दी. वहीं घटनास्थल पर टेंपो लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने सीताराम को मायागंज अस्पताल में भर्ती करवाया. मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि पूर्व में हुए हत्याकांड के गवाही से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है. सरपंच पति और चश्मदीद गवाह के बयान पर केस दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें