भागलपुर: सब मीटर लगानेवाले मकान मालिक पर फ्रेंचाइजी कंपनी शिकंजा कसने की तैयारी में है. क्योंकि कंपनी के अधिकारी का कहना है कि बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड से उन्हें बिजली बेचने का अधिकार मिला है, ना कि उपभोक्ताओं को. लेकिन, शहर के अधिकांश घर व अपार्टमेंट के मालिक अपने किरायेदार को बिजली बेच कर ना केवल अपने हिस्से का बिल भर रहे हैं, बल्कि किरायेदार के बेची जा रही बिजली से उनको कमाई भी हो रही है.
अधिकारी ने बताया कि फ्रेंचाइजी कंपनी उपभोक्ताओं को ऐसा करने से रोकेगी. अन्यथा दोषी मकान मालिक कार्रवाई भी करेगी. जल्द ही फ्रेंचाइजी कंपनी के विजिलेंस की टीम शहर में छापामारी करने निकलेगी. पकड़ानेवाले मकान मालिक पर कार्रवाई की जायेगी.
यूं करते हैं मकान मालिक बिजली से कमाई
मकान मालिक अपने मकान को किराया पर देने से पहले किरायेदार से तय करा लेते हैं कि मकान का किराया अलग से और बिजली का बिल अलग से लगेगा. बिजली बिल भी तय कर दिया जाता है. यह निर्धारित टैरिफ से ज्यादा होता है. इसके बाद उनकी ओर से किरायेदार के कमरे में अलग से सब मीटर लगा दिया जाता है और किराये के नाम पर वसूली शुरू हो जाती है.