2018-20 के लिए बीएड कॉलेजों को एफिलिएशन नहीं, नये सत्र की प्रवेश परीक्षा की हो रही तैयारी
कॉलेज इंस्पेक्टर ने कहा मार्च में एफिलिएशन कमेटी की बैठक में निर्णय भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से एफिलिएशन प्राप्त जिले के बीएड कॉलेजों का समय अवधि समाप्त हो चुका है. सत्र 2018-20 के लिए उन कॉलेजों को एफिलिएशन नहीं है. उन कॉलेजों की एफिलिएशन अवधि की फाइल खंगाली जा रही है. एफिलिएशन समाप्त हुए […]
कॉलेज इंस्पेक्टर ने कहा मार्च में एफिलिएशन कमेटी की बैठक में निर्णय
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से एफिलिएशन प्राप्त जिले के बीएड कॉलेजों का समय अवधि समाप्त हो चुका है. सत्र 2018-20 के लिए उन कॉलेजों को एफिलिएशन नहीं है. उन कॉलेजों की एफिलिएशन अवधि की फाइल खंगाली जा रही है.
एफिलिएशन समाप्त हुए कॉलेजों की विवि सूची तैयार कर रहा है. सीनेट में भी बीएड एफिलिएशन को लेकर सदस्य ने मुद्दा उठाया था. सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने सदन को बताया था कि सत्र 2017-19 के लिए बीएड कॉलेज को एफिलिएशन विवि से नहीं दिया गया. इसके बाद छात्रों का नामांकन बीएड कॉलेज में लिया गया. सीनेट से पारित होने के बाद ही एफिलिएशन कॉलेजों को दिया गया. कॉलेज इंस्पेक्टर ने कहा कि मार्च में एफिलिएशन पर निर्णय लिये जायेंगे. पूर्व में विवि में हुई एफिलिएशन कमेटी में दो सत्र के लिए बीएड कॉलेजों को विवि से एफिलिएशन दिया गया था.
इसमें 15-17 व 17-19 के लिए मंजूरी दी गयी थी, लेकिन सत्र 2018-20 के लिए उन कॉलेजों को विवि से एफिलिएशन नहीं दिये गये हैं. उन कॉलेजों के एफिलिएशन की जांच की जा रही है. अबतक जांच में लगभग कॉलेजों का एफिलिएशन अवधि समाप्त हो चुके हैं. बीएड कॉलेज संघ के अध्यक्ष डॉ अमर कुमार साहा से बात करना चाहा, तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताया.
रूटेशनल आधार पर विवि करायेगा बीएड कॉमन परीक्षा. राजभवन के निदेश के बाद बीएड कॉमन परीक्षा अब सभी विवि में एक साथ करायी जायेगी. इसे लेकर राज्य के दूसरे विवि में प्रवेश परीक्षा की कवायद शुरू कर दी गयी है.
टीएमबीयू में भी प्रवेश परीक्षा की तैयारी को लेकर 23 फरवरी को व्यावसायिक कोर्स के निर्देशालय की बैठक बुलायी गयी है, इसमें बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी पर चर्चा की जायेगी. विवि के एक अधिकारी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा को लेकर राजभवन ने एक कमेटी बनायी है. इसमें विवि के कुलपतियों को सदस्य बनाये गये हैं. परीक्षा को लेकर विवि अपना सुझाव कमेटी को देंगे.
छात्रों में घट रहा बीएड का क्रेज
विचार किया जायेगा
बीएड कॉलेजों का एफिलिएशन का समय सीमा समाप्त हो गया है. नये सत्र के लिए उन कॉलेजों को एफिलिएशन देने के लिए विचार किया जायेगा. मार्च में एफिलिएशन कमेटी की बैठक में निर्णय लिये जायेंगे.
डॉ सरोज कुमार राय, कॉलेज इंस्पेक्टर