चंपानाला की ओर नहीं, बहाव की ओर बनेगा रिवर फ्रंट

भागलपुर : जिधर से गंगा की मुख्य धारा का बहाव सालों भर एक समान रहेगा, उधर ही रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का काम होगा. स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस योजना पर काम होना है. पिछले माह स्मार्ट सिटी योजना को तैयार कर रही पीडीएमसी की टीम ने निगम के अमीन के साथ पुल घाट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 5:25 AM
भागलपुर : जिधर से गंगा की मुख्य धारा का बहाव सालों भर एक समान रहेगा, उधर ही रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का काम होगा. स्मार्ट सिटी योजना के तहत इस योजना पर काम होना है.
पिछले माह स्मार्ट सिटी योजना को तैयार कर रही पीडीएमसी की टीम ने निगम के अमीन के साथ पुल घाट से चंपानाला पुल तक सर्वे की योजना बनायी थी. आदमपुर घाट तक सर्वे का काम भी हुआ, लेकिन अब यह योजना में खटाई में पड़ गयी है.
इस योजना के तहत चंपानाला से बरारी पुल घाट तक साढ़े नौ किलो मीटर क्षेत्र में घाट पर सौंदर्यीकरण होना था. लेकिन गंगा के धार का पानी इस ओर नहीं रहने के कारण सर्वे का काम अभी बंद कर दिया गया है और इस ओर योजना पर काम भी रुक गया है.
दरअसल इस योजना में वहीं काम हाेना है जहां गंगा की धारा सालों भर एक समान बहे. बरारी पुल घाट से आदमपुर घाट होकर चंपानाला तक केवल बारिश और बाढ़ के समय ही पानी भरा रहता है. यहां गंगा की धार अनवरत नहीं बहती है. इस कारण यह निर्णय किया गया है.
सालो भर बहती है गंगा की धार
अब योजना के तहत पुल घाट के पूरब और आगे के इलाके को शामिल करने की चर्चा चल रही है जहां गंगा की धारा सालों भर बहती है. इस योजना को लेकर गुजरात से छह मार्च को ट्रांसपोर्टेशन के एक्सपर्ट भागलपुर आयेंगे और पीडीएमसी के साथ बैठक कर घाट किनारे की स्थिति के बारे में जानेंगे. रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना के लिए 108 करोड़ की राशि है. इस राशि से इस योजना पर काम होना है.
क्या है योजना
इस योजना में गंगा किनारे पैदल पथ के अलावा एक ट्रैक बनेगा, जिस पर लोग साइकिलिंग भी करेंगे. बैठने के बेंच, पीने का पानी, रोशनी की भी व्यवस्था होगी.

Next Article

Exit mobile version