भागलपुर :घर का सपना होगा महंगा विकास पर भी पड़ेगा असर, बालू के रेट से बढ़ी परेशानी

ब्रजेश भागलपुर : पहले से ही आसमान छू रही बालू की कीमत में अब और वृद्धि हो गयी है. बफर स्टॉक डिपो से एक ट्रैक्टर बालू (100 सीएफटी) खरीद पर अब खरीदारों को 678 रुपये ज्यादा देने होंगे. नयी दर शनिवार से लागू होगी. बढ़ती महंगाई के बीच घर बनाना आसान नहीं रहेगा. प्रधानमंत्री ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 5:28 AM
ब्रजेश
भागलपुर : पहले से ही आसमान छू रही बालू की कीमत में अब और वृद्धि हो गयी है. बफर स्टॉक डिपो से एक ट्रैक्टर बालू (100 सीएफटी) खरीद पर अब खरीदारों को 678 रुपये ज्यादा देने होंगे. नयी दर शनिवार से लागू होगी.
बढ़ती महंगाई के बीच घर बनाना आसान नहीं रहेगा. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की पहली किस्त जिन लाभार्थियों के खाते में पहुंच चुकी है और उन्होंने मकान बनाने के लिए नींव की खुदाई की है, उनके लिए तो मुश्किलें बढ़ जायेंगी. जिस किसी ने घर बनाने की अगर सोची है, उनके सपनों को भी ठेस लगेगी. बालू की कीमत में वृद्धि का विकास कार्यों पर भी असर पड़ेगा. पीसीसी सड़क हो या आरसीसी नाला या फिर पुल-पुलिया निर्माण सबका एस्टिमेट बढ़ जायेगा.
बाइपास के सर्विस रोड में होगी देरी
खुटाहा और आसपास के गांवों को बाइपास से जोड़ने के लिए सर्विस रोड का निर्माण होना है. एस्टिमेट 69 लाख रुपये का बना है. टेंडर निकाला गया है. मगर, बालू की कीमत बढ़ने से अब एस्टिमेट रिवाइज करना पड़ सकता है. इससे टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने में देरी तो होगी ही, निर्माण भी जल्द संभव नहीं हो सकेगा.
लोहिया पुल : दोबारा रिवाइज एस्टिमेट फिर से करना पड़ सकता रिवाइज लोहिया पुल की मरम्मत होनी है. दूसरी बार एस्टिमेट रिवाइज हुआ है. बालू की कीमत बढ़ने से अब पुन: एस्टिमेट को रिवाइज करना पड़ सकता है. ऐसा अगर हुआ, तो मरम्मत कार्य शुरू होने में विलंब होगा. पहली बार एस्टिमेट लगभग 66.58 लाख रुपये का बना था. बढ़ती महंगाई के चलते दोबारा रिवाइज एस्टिमेट 1.72 करोड़ का तैयार किया गया. अब रिवाइज हुआ, तो एस्टिमेट राशि दो करोड़ रुपये से ज्यादा हो जायेगी.
पटना सहित 14 जिलों से ज्यादा महंगा हुआ भागलपुर में बालू
बालू की बढ़ी कीमत के कारण पटना सहित 14 जिले से भागलपुर में खरीदना ज्यादा महंगा हुआ. पटना, बक्सर, सारण, वैशाली, बांका, अरवल, अौरंगाबाद, जमुई, जहानाबाद, लखीसराय, नालंदा, नवादा व रोहतास में एक ट्रैक्टर (100 सीएफटी) बालू की कीमत खनिज निगम का कमीशन और जीएसटी सहित 2646 रुपये निर्धारित किया गया है. मगर, भागलपुर, मुंगेर व शेखपुरा में बालू की कीमत 3198 रुपये होगी, जो 552 रुपये ज्यादा है. अगर भागलपुर की तुलना भोजपुर व गया से की जाये, तो यहां की कीमत 1885 रुपये ज्यादा पड़ेगा.
बफर स्टॉक डिपो के लिए बालू की कीमत बढ़ी है. नयी दर शनिवार से लागू होगी. 100 सीएफी बालू की पुरानी दर से नयी दर 678 रुपये ज्यादा है. पहले एक सीएफटी की कीमत 24 रुपये और इस पर पांच प्रतिशत बीएसएमसी कमीशन मिला कर 25.2 रुपये थी. अब कीमत 33 रुपये हो गयी है.
प्रसून पराग, जिला खनिज विकास पदाधिकारी, भागलपुर

Next Article

Exit mobile version