साइबर अपराधियों ने उड़ा लिये बिहपुर विधायक के बाॅडीगार्ड के खाते से 1.20 लाख रुपये
भागलपुर : बिहपुर की राजद विधायक बर्षा रानी के बॉडीगार्ड का एटीएम चुरा साइबर अपराधियों ने उसके खाते से 1.20 लाख रुपये उड़ा दिये. बॉडीगार्ड ने तिलकामांझी थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया है. दिये आवेदन में मधेपुरा जिले चौसा थानाक्षेत्र गरैया गांव के ओमप्रकाश ने बताया कि […]
भागलपुर : बिहपुर की राजद विधायक बर्षा रानी के बॉडीगार्ड का एटीएम चुरा साइबर अपराधियों ने उसके खाते से 1.20 लाख रुपये उड़ा दिये. बॉडीगार्ड ने तिलकामांझी थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा दिया है. दिये आवेदन में मधेपुरा जिले चौसा थानाक्षेत्र गरैया गांव के ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी बिहपुर विधायक बर्षा रानी के बॉडीगार्ड रूप में तैनाती है. 22 फरवरी 2018 को उसके मोबाइल नंबर पर दोपहर 12:34 बजे चार बार दस-दस हजार निकासी का मैसेज आया.
जब एटीएम कार्ड ढूंढ़ना शुरू किया, तो उसे पता चला वह चोरी हो गया है. एसबीआइ ब्रांच चौसा गया, तो पता चला कि 16 से 22 फरवरी के बीच उसके खाते से कुल एक लाख 20 हजार 292 रुपये िनकल चुके हैंै. उसने तत्काल अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कराया. ओमप्रकाश ने बताया कि उसने अंतिम बार 15 फरवरी को दिन में ढाई हजार रुपये एटीएम कार्ड के जरिये निकासी की थी. उसने बताया कि किसी अज्ञात ने तिलकामांझी चौक स्थित आइडीबीआइ के एटीएम से उक्त धनराशि की निकासी की है.