तंबाकू की खेती होगी बंद वैकल्पिक खेती पर विचार

भागलपुर : बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बीएयू में आयोजित किसान मेले को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में नशाबंदी हो चुकी है. समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर समेत कुछ जिलों में तंबाकू की खेती होती है. इसे बंद कर वैकल्पिक खेती पर विचार किया जा रहा है. कृषि रोड मैप के तहत तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2018 5:01 AM

भागलपुर : बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बीएयू में आयोजित किसान मेले को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में नशाबंदी हो चुकी है. समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर समेत कुछ जिलों में तंबाकू की खेती होती है. इसे बंद कर वैकल्पिक खेती पर विचार किया जा रहा है. कृषि रोड मैप के तहत तीन कृषि विज्ञान केंद्र अौर चार कृषि कॉलेज खुलेंगे.

तंबाकू की खेती…
पांच शहरों में वेदर स्टेशन खुलेगा, जो मौसम के साथ वर्षा और प्राकृतिक आपदाओं का पूर्वानुमान बतायेगा. 17 जिलों में वर्षा जल संचय की योजना है. इससे 6.5 लाख एकड़ जमीन में सिंचाई होगी. हर जिले में किसान चौपाल लगेगा. राज्य के 20 फीसदी किसानों को पीएम फसल बीमा योजना से जोड़ा गया है, जबकि लक्ष्य 50 फीसदी का है. 38 जिलों में जैविक खेती का कोरीडोर होगा, इसमें सब्जी उत्पादन होगा. किसानों को सब्सिडी मिलेगी. 534 प्रखंडों में फारमर्स प्राड्यूशन आर्गेनाइजेशन (एफपीओ) स्थापित होगा. इससे किसान समृद्ध होंगे. प्रखंडों के बाद अब पंचायतों में कृषि कार्यालय खुलेगा. दो पंचायतों पर एक को-आॅर्डिनेटर होंगे.

Next Article

Exit mobile version