नशे में था चालक, नहीं रख सका ऑटो पर नियंत्रण

रंगरा के कटरिया रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरिया रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे 30 फीट गहरे गड्ढे में ऑटो गिरने का कारण चालक के नशे में होना बताया जा रहा है. स्टेशन पर मौजूद रंगरा के सधुआ की पुष्पा देवी ने बताया कि उसे भी उसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 5:28 AM
रंगरा के कटरिया रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा
नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरिया रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे 30 फीट गहरे गड्ढे में ऑटो गिरने का कारण चालक के नशे में होना बताया जा रहा है. स्टेशन पर मौजूद रंगरा के सधुआ की पुष्पा देवी ने बताया कि उसे भी उसी टेंपो से गोपालपुर के डुमरिया स्थिति अपने मायके जाना था. लेकिन, टेंपो यात्रियों से भर गया, तो वह नहीं बैठ सकी.
उसने बताया कि टेंपो को वहां मौजूद तीन-चार लोगों ने धक्का देकर स्टार्ट किया था. उसका चालक नशे में था, जिसके कारण वह ऑटो पर नियंत्रण नहीं कर सका और कुछ दूर जाने के बाद असंतुलित होकर सड़क किनारे 30 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया. जबतक लोग वहां पहुंचे, एक महिला यात्री की टेंपो के नीचे दबने से मौत हो चुकी थी. आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
शीला देवी खगड़िया से इलाज करा पैसेंजर ट्रेन से कटरिया स्टेशन पर उतरी थी. वहां से वह ऑटो पर सवार होकर अपने घर उसरैहिया लौट रही थी. राघोपुर की चंद्रकला देवी गोपालपुर के डुमरिया स्थित अपनी बेटी के यहां जाने के लिए टेंपो पर सवार हुई थी. स्टेशन चौक से ऑटो निकलने के बाद वह हादसे का शिकार हो गया. इनमें से एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी. दूसरी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी.
उसे नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. वहां ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. रंगरा पुलिस ने दोनों शवों का अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया. अस्पताल पहुंचे दोनों मृतकाओं के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

Next Article

Exit mobile version