बिहपुर : होली को लेकर रविवार को बिहपुर थाना में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील की होली के दौरान अश्लील गीत बजाने, लोगों को जबरन रंग देने, शराब बेचने-खरीदने वालों की सूचना दें. हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की खास नजर रहेगी. बैठक में महंत नवलकिशोर दास, अरविंद चौधरी, इरफान आलम, नंदू यादव, राधाकृष्ण सिंह,अलखनिरंजन पासवान, प्रवीण उर्फ फोर्ड, रघुनाथ दास आदि मौजूद थे. वहीं झंडापुर ओपी में भी शांति समिति की बैठक हुई. बीडीओ सत्येंद्र कुमार व ओपी प्रभारी जवाहरलाल सिंह ने लोगों से प्रेम व भाईचारे के बीच होली मनाने की अपील की.
सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिस
नारायणपुर . भवानीपुर थाना में शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने भाईचारे व सौहार्द के माहौल में हाेली मनाने की अपील की. बैठक में बीडीओ सतेंद्र सिंह व सीओ रामजपी पासवान भी मौजूद थे. कहा गया कि डीजे पर फूहड़ गीत बजाने और जबरन रंग देने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. चौक-चौराहों पर सादे लिबास में पुलिस तैनात रहेगी, जो अासमाजिक तत्वों व शराबियों पर नजर रखेगी.
बैठक में मुखिया नरेंद्र कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा, शिक्षक रमेश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू कुमार यादव, जिला पार्षद उषा मिश्रा, उपसरपंच अमरेंद्र कुमार, सुधीर यादव, इरशाद, हैदर आदि मौजूद थे. बैठक के बाद सभी ने एक-दूसरे को अबीर लगाया.