17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी संकट से सब हैं परेशान, कभी बुडको तो कभी पैन इंडिया का लगा रहे हैं चक्कर

भागलपुर : गंगा के तट पर बसे वार्ड 27 की जनता की हलक भी तर नहीं हो रही है. 150 मीटर और 650 मीटर पानी की पाइप बदलने के लिए निगम प्रशासन द्वारा अगस्त में ही प्रस्ताव पारित किया जा चुका है लेकिन बुडको अौर पैन इंडिया के चक्कर में जनता पिछले सात माह से […]

भागलपुर : गंगा के तट पर बसे वार्ड 27 की जनता की हलक भी तर नहीं हो रही है. 150 मीटर और 650 मीटर पानी की पाइप बदलने के लिए निगम प्रशासन द्वारा अगस्त में ही प्रस्ताव पारित किया जा चुका है लेकिन बुडको अौर पैन इंडिया के चक्कर में जनता पिछले सात माह से पानी के लिए बेचैन हैं.
सरकारी कार्यालय के नल से पानी भर प्यास बुझाते हैं लेकिन दफ्तर बंद होने पर स्थिति विकट हो जाती है. एक किमी सफर तय कर गंगा से पानी भर कर लाते हैं. कालीघाट मुसहरी में 135 घरों में बिजली नहीं पहुंची. डिपो में केरोसिन की सप्लाई बंद हैं. बाजार से 50 रुपये लीटर तेल खरीद घर में लालटेन जलाते हैं. वार्ड के 60 फीसदी जनता के पास राशन कार्ड और पेंशन कार्ड नहीं है. वार्ड 27 के मुस्तफापुर (मायागंज) में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान रविवार को जनता ने खुल कर अपनी समस्याएं बतायी. मौके पर वार्ड 27 के पार्षद उमर चांद ने जनता को समस्याओं को सुलझाने का भरोसा भी दिया. इस मौके पर वार्ड 32 के पार्षद प्रसेनजीत सिंह उर्फ हंसल सिंह भी मौजूद थे.
वार्ड में दर्जनों ऐसे लोग हैं जो दंगा पीड़ित हैं. कागज में जमीन तो है लेकिन अभी उनका घर रोड है. नंदकिशोर दास मेडिकल की जमीन पर रहते थे. कुछ वर्ष पहले यहां से हटा दिये गये. तीन डिसमिल जमीन का कागज तो है लेकिन बसाया नहीं. मजबूरन रोड पर रहते हैं. रामप्रसाद रजक ने कहा कि कनकैती पोखर के पास जमीन दी गयी. कागजात भी मिला. मगर जमीन अभी तक नहीं मिली.
बुडको-पैन इंडिया के चक्कर में नहीं बदल पाया पानी का पाइप : पार्षद
पार्षद उमर चांद ने बताया कि झोपड़पट्टी में दो नल निकलवाया है. एक चापाकल लगाने का प्रयास हो रहा है. निकासी भी जरूरी है. 150 मीटर में चार इंच पाइप और 650 मीटर में अगर वाटर सप्लाई पाइप को बदल दिया जाये तो पानी की दिक्कत दूर हो जायेगी. पूर्व निगम आयुक्त अवनीश सिंह ने अगस्त में ही इस प्रस्ताव को मंजूरी दी. इस संबंध में पूछने पर कभी बुडको तो कभी पैन इंडिया दफ्तर दौड़ाया जा रहा है. नतीजन जनता पानी के लिए तरस रही है.
127 लोगों से भरवाया वृद्धा पेंशन फॉर्म
पार्षद ने खुद पहल कर वार्ड के 127 लोगों से वृद्धा पेंशन का फॉर्म भरवाया है. 60 वर्ष से अधिक की उम्र को लेकर सरकार की चिट्ठी अभी तक नहीं मिल पायी है. इसलिए इनकी पेंशन नहीं लग पायी है.
राशन कार्ड के लिए 12 से 17 तक कैंप
जागरूकता के अभाव में वार्ड में 60 फीसदी लोगों के पास राशन कार्ड नहीं. वार्ड में 12 से 17 मार्च तक कैंप लगाया जा रहा है. पार्षद द्वारा फोन कर लोगों को बताया जा रहा है.
शहर के वििभन्न संगठनों ने िकया होली मिलन समारोह का आयोजन
नागरिक विकास समिति-दक्षिणी क्षेत्र की अलीगंज ठाकुरबाड़ी में होली मिलन समारोह हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसएसपी मनोज कुमार थे. सामाजिक समरसता बनाये रखने में समिति की विशेष भूमिका है. श्वेता सुमन के संचालन में राधा-कृष्ण की होली को लेकर झांकी प्रस्तुत की गयी, तो अतिथियों ने खूब वाहवाही की. एकेडमी के कलाकारों ने देशभक्ति गीत जलवा-जलवा गाया, तो श्वेता साह व नवनीता ने होली गीत प्रस्तुत कर मनोरंजन किया. ओम डांस एकेडमी के बच्चों ने बदरी की दुल्हनिया गाकर महफिल सजा दी. मंच का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी राकेश रंजन केसरी ने किया.
समारोह में विभिन्न समुदाय की महिलाओं ने हिस्सा लेकर विविधता में एकता का परिचय दिया. संयोजक दीपक सिंह, सह संयोजक महताब आलम ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, मेयर सीमा साहा, पूर्व मेयर वीणा यादव, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीती शेखर, अध्यक्ष जिमी क्वाड्रेस, सत्यनारायण प्रसाद, सलाहकार रमण कर्ण, कृष्णा साह, डॉ सबीता कुमारी, अंजनी देवी, रतन किशोर प्रसाद, रजनीश, दीपक नारायण गुप्त, गोपाल मंडल, हरदीप कौर, निरंजन कुमार, गोविंद अग्रवाल आदि उपस्थित थे. इधर, एसएम कॉलेज में शनिवार को छात्राओं ने होली मिलन समारोह किया. एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर होली की बधाई दी, तो गीत-संगीत प्रस्तुत कर अतिथियों का मनोरंजन किया.
अनाथालय में बच्चों के बीच होली: मैड्रे फाउंडेशन की ओर से रमानंदी देवी हिंदू अनाथालय में बच्चों को पिचकारी, रंग व मिठाई का वितरण किया गया. कार्यक्रम में सचिव प्रो लक्ष्मी सिंह, अध्यक्ष किरण राजहंस, कोषाध्यक्ष अनुराधा सिंह, संगीता सिंह, सुनीता कुमारी, प्रीति सिंहानिया, मीना केजरीवाल, गीता सिंहानिया, अरुण भगत, गौतम, वसंती देवी का योगदान रहा.
संग्रहालय-उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान: उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान,पटना व मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में संग्रहालय में मंजूषा होली मिलन समारोह हुआ. सीएमएस स्कूल के कुमार हर्ष को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. महेंद्र निशाकर एवं कपिलदेव कृपाला ने होली के गीत प्रस्तुत किये. आयोजन में मंजूषा गुरु मनोज पंडित, मो नसीम इकबाल, कलस्टर एक्सक्यूटिव केडी पाठक, रूना कुमारी, अनुकृति, अंजू, प्रियदर्शनी, वकील पंडित, अमन सागर, माला घोष, नुसरत, चांदनी, अंजली दास आदि उपस्थित थी.
लोजपा ने िकया होली िमलन : लोजपा के जिलाध्यक्ष मुरारी पासवान की अध्यक्षता में प्रखंड अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष और जिला कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में होली मिलन समारोह हुआ. होली मिलन समारोह में उपस्थित पार्टी के पूर्व प्रत्याशी नीरज कुमार मंडल और अमर सिंह कुशवाहा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को अबीर-गुलाल लगाया. मौके पर महानगर अध्यक्ष पंकज कुमार, कुंदन कुमार,अनिल पासवान सहित पार्टी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें