ईशीपुर के बाराहाट-कहलगांव मार्ग पर पचरुखी मोड़ के पास की घटना
पीरपैंती : ईशीपुर थानाक्षेत्र के बाराहाट-कहलगांव मार्ग पर पचरुखी मोड़ के पास सोमवार की रात लूट का विरोध करने पर दो लुटेरों ने महिला को गोली मार दी. इससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. महिला झारखंड के मेहरमा थानाक्षेत्र के मानगढ़ की घनश्याम पासवान की पत्नी पिंकी देवी (27) है. वह अपने […]
पीरपैंती : ईशीपुर थानाक्षेत्र के बाराहाट-कहलगांव मार्ग पर पचरुखी मोड़ के पास सोमवार की रात लूट का विरोध करने पर दो लुटेरों ने महिला को गोली मार दी. इससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. महिला झारखंड के मेहरमा थानाक्षेत्र के मानगढ़ की घनश्याम पासवान की पत्नी पिंकी देवी (27) है. वह अपने पति व आशीष पासवान के साथ कहलगांव से इलाज कराकर टेंपो से घर जा रही थी.
घटना की जानकारी पाकर ईशीपुर थाना से अनि फुलेना कुंवर, समरथ सिंह, सअनि मंटुन सिंह, समर सिंह आदि ने महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पीरपैंती पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बारे में घनश्याम ने पुलिस को बताया कि वह लोग कहलगांव से निजी डॉक्टर से इलाज कराकर घर जा रहे थे. उनके साथ उनका छोटा बच्चा आर्यन भी था. रास्ते में दो लोगों ने बाराहाट जाने की बात कहकर टेंपो रुकवायी. दोनों टेंपो पर बैठकर घटनास्थल पर उतरने की बात कहकर टेंपो रोका.
उतरकर पैसा मंगने पर पॉकेट में हाथ डालकर पिस्तौल निकाल लिया व उसके भाई के पॉकेट में हाथ डालकर आठ हजार रुपया व एटीएम निकल लिया. पत्नी ने जब इसका विरोध किया, तो अपराधी ने उसके पेट में सटाकर गोली मार दी और फरार हो गये. इसकी जानकारी पुलिस को देकर वह लोग पिंकी का इलाज कराने लेकर गये. वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है व पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.