भागलपुर में इको टूरिज्म परियोजना

भागलपुर : भागलपुर में इको टूरिज्म परियोजना का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे. परियोजना का संचालन आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से होगा. इसे शुरू करने के लिए वन विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 15 मार्च तक एजेंसी का चयन किया जायेगा. इसके बाद अप्रैल के पहले सप्ताह तक इसका उद्घाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 9:20 AM
भागलपुर : भागलपुर में इको टूरिज्म परियोजना का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे. परियोजना का संचालन आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से होगा. इसे शुरू करने के लिए वन विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 15 मार्च तक एजेंसी का चयन किया जायेगा.
इसके बाद अप्रैल के पहले सप्ताह तक इसका उद्घाटन हो जायेगा. इको टूरिज्म परियोजना की शुरुआत होने के बाद बाहर से आनेवाले पर्यटक व भागलपुर के इच्छुक लोग सुलतानगंज से कहलगांव तक गंगा की सैर मोटर बोट से कर सकेंगे. डॉल्फिन देखने का मौका पा सकेंगे और गंगा के किनारे के खूबसूरत नजारे को निहार पायेंगे.
विक्रमशिला गांगेटिक डॉल्फिन सेंचुरी को इको टूरिज्म के तौर पर विकसित करने की योजना राज्य सरकार ने बनायी है. सुल्तानगंज से कहलगांव तक 50 किलोमीटर तक मोटर बोट से सफर कर लोग इसका आनंद ले सकेंगे. 24 सीटर टूरिस्ट बोट की खरीद हाे चुकी, जो फिलहाल बरारी स्थित लंच घाट पर रखी गयी है.
उपमुख्यमंत्री ने भी कहा था, जल्द होगा उद्घाटन : गत 15 फरवरी को बटेश्वरस्थान गंगा पंप नहर परियोजना के उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार ने कहा भी था कि भागलपुर से कहलगांव तक डाॅल्फिन अभयारण्य का दर्शन करने की व्यवस्था वन एवं पर्यावरण विभाग ने की है. एक 24 शीटर मोटर बोट का जल्द उद्घाटन होगा.
इको टूरिज्म परियोजना के लिए टेंडर निकाला जा चुका है. 15 मार्च तक ठेकेदार का चयन हो जायेगा. अप्रैल में उपमुख्यमंत्री परियोजना का उद्घाटन करेंगे.
एस सुधाकर, डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर

Next Article

Exit mobile version