शादी का सपने दिखा कर शारीरिक संबंध बनाया, अब दूसरी जगह कर ली शादी

भागलपुर : बरारी थानाक्षेत्र के सुरखीकल की रुबी देवी ने डीआइजी को ज्ञापन देकर बोली कि उसकी शादी कहलगांव थानाक्षेत्र के रानीपुर लगरिया के सुशील सिंह से हुई थी. वह साल 2006 में रानीपुर लगरिया गांव के राम प्रवेश सिंह संपर्क में आयी.उसने प्रेमजाल में फंसा लिया और अब तक उसे पत्नी की तरह रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2018 4:42 AM
भागलपुर : बरारी थानाक्षेत्र के सुरखीकल की रुबी देवी ने डीआइजी को ज्ञापन देकर बोली कि उसकी शादी कहलगांव थानाक्षेत्र के रानीपुर लगरिया के सुशील सिंह से हुई थी.
वह साल 2006 में रानीपुर लगरिया गांव के राम प्रवेश सिंह संपर्क में आयी.उसने प्रेमजाल में फंसा लिया और अब तक उसे पत्नी की तरह रखा और शादी के सपने दिखा कर शारीरिक शोषण किया. रामप्रवेश सिंह की शादी उसके पिता, भाई व मां ने दूसरी जगह तय कर दी. 27 फरवरी को रामप्रवेश सिंह ने तीन लाख रुपये दहेज लेकर बाथ थानाक्षेत्र में शादी कर ली.

Next Article

Exit mobile version