पहले ससुरालवालों ने घर से निकाला, अब देवर दे रहा गोली मारने की धमकी, डीआइजी को दिया आवेदन
भागलपुर : तिलकामांझी थानाक्षेत्र जेल रोड आनंदगढ़ काॅलोनी निवासी पूजा कुमारी बुधवार को डीआइजी से मिली. इस दौरान उसने डीआइजी को दिये आवेदन में आरोप लगाया कि पहले तो ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया, अब केस न उठाने पर देवर गोली मरवाने की धमकी दे रहा है. इस बाबत डीआइजी ने एसएसपी को आवश्यक […]
भागलपुर : तिलकामांझी थानाक्षेत्र जेल रोड आनंदगढ़ काॅलोनी निवासी पूजा कुमारी बुधवार को डीआइजी से मिली. इस दौरान उसने डीआइजी को दिये आवेदन में आरोप लगाया कि पहले तो ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया, अब केस न उठाने पर देवर गोली मरवाने की धमकी दे रहा है. इस बाबत डीआइजी ने एसएसपी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. आवेदन पत्र के जरिये पूजा कुमारी ने बताया कि उसे उसके पति अमिताभ गौरव व अन्य लोगों ने दहेज की खातिर मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया था.
इस बाबत उसने महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. बावजूद पति अमिताभ सौरव व देवर सिद्धार्थ सौरव पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. महिला ने देवर सिद्धार्थ पर गोली मरवा देने के आरोप की धमकी दी है. पूजा ने डीआइजी से इस मामले में वारंटी को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है.